उज्जैन, अग्निपथ। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद् गुरु जग्गी वासुदेव की पुत्री सहित फाउंडेशन के कलाकारों ने शुक्रवार को यहां ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के आंगन में नृत्य प्रस्तुति दी।
कोयंबटूर से आए अंतरराष्ट्रीय ईशा फाउंडेशन के कलाकारों में शामिल मिट्टी बचाओ आंदोलन के प्रणेता जग्गी गुरु की पुत्री ने अपने संगी साथियों सहित मंदिर परिसर में नृत्य के माध्यम से शिव आराधना की। इसके साथ ही फाउंडेशन के सदस्यों ने मिट्टी बचाओं का संदेश भी दिया।