उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के एक स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा उपायुक्त कीर्ति चौहान के साथ अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। उपायुक्त श्रीमती चौहान की शिकायत के बाद आयुक्त अंशुल गुप्ता ने स्वास्थ्य निरीक्षक को शोकॉज नोटिस देने के आदेश जारी किए है। स्वास्थ्य निरीक्षक को निलंबित करने की तैयारी है।
यह घटनाक्रम 2 जून का है। दरअसल, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता को जोन क्रमांक 1 में पदस्थ रात्रिकालीन सफाईकर्मी इफ्तिखार द्वारा स्वास्थ्य निरीक्षक इदरिश खान के खिलाफ एक शिकायत की गई थी। आयुक्त ने उपायुक्त कीर्ति चौहान को इस शिकायत की जांच सौंपी। 2 जून को उपायुक्त कीर्ति चौहान जोन क्रमांक 1 में मामले की जांच करने पहुंची। यहीं शाम करीब 4 बजे स्वास्थ्य निरीक्षक इदरिश खान को भी तलब किया गया था।
उपायुक्त जब मामले से जुड़े दस्तावेज जांच रही थी ठीक इसी वक्त इदरिश खान ने उपायुक्त कीर्ति चौहान का हाथ पकडा और उनके साथ अभद्रता करते हुए उन्हें दस्तावेजों के फोटोग्राफ्स लेने से रोका। इदरिश ने उनके हाथ से दस्तावेज छीन भी लिए और अशालीन भाषा का भी इस्तेमाल किया। उपायुक्त कीर्ति चौहान ने इसकी शिकायत आयुक्त को लिखित में की है। आयुक्त के निर्देश पर इदरिश को शोकाज नोटिस दिया गया है।