उज्जैन, अग्निपथ। कांग्रेस में महापौर पद का प्रत्याशी भले ही तय कर लिया गया हो लेकिन वार्डो में पार्षद प्रत्याशी पद के लिए मंथन अभी जारी है। पार्षद पद के प्रत्याशी तय होने से पहले ही उनका विरोध भी शुरू हो गया है। सोमवार को वार्ड क्रमांक 13 के कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता शहर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और संभावित उम्मीदवार के नाम पर अपना विरोध दर्ज कराया।
वार्ड क्रमांक 13 मुस्लिम बाहुल्य वार्ड है। इस वार्ड में कुरैशी बिरादरी के मतदाताओं की भी अच्छी-खासी जनसंख्या है। इस वार्ड से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार के रूप में मोहम्मद इमरान का नाम चर्चाओं में है। सोमवार को कुरैशी बिरादरी के कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शाकिर हुसैन खालवाला के साथ शहर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे।
यहां शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया से बात की। मोहम्मद इमरान की दावेदारी का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं का तर्क है कि पार्टी उन्हें वार्ड क्रमांक 13 से उम्मीदवार बनाना चाहती है जबकि वे वार्ड क्रमांक 11 के रहवासी है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा तय की गई गाईड लाइन के अनुरूप भी मोहम्मद इमरान को वार्ड 13 से उम्मीदवार नहीं बनाया जा सकता है। कुरैशी बिरादरी से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस वार्ड से अय्यूब कुरैशी को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग रखी।