हाटकेश्वर और तिरुपति प्लेटीनम में चोरों का धावा

5 मकानों के तोड़े ताले, आभूषण-नकदी और घरेलू सामान चोरी

उज्जैन, अग्निपथ। चोरों ने रविवार-सोमवार रात हाटकेश्वर और तिरुपति प्लेटीनम कालोनी में धावा बोलते हुए पांच सूने मकानों के ताले तोड़ दिये। चोरों ने आभूषणों के साथ नकदी और घरेलू सामान चोरी किया है। सोमवार सुबह जानकारी लगने पर पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंची थी।

नीलगंगा थाना क्षेत्र की शांति पैलेस होटल के पीछे बनी हाटकेश्वर कालोनी में सबसे चोरों ने गश्त लगाकर पंडिताई करने वाले ऋषि तिवारी और जितेन्द्र शर्मा के मकान का ताला तोड़ा। ऋषि मथुरा गया था और जितेन्द्र समीप दूसरे मकान में परिवार के साथ सोया था। चोरों ने दोनों मकानों से होम थियेटर, एक मोबाइल, चैक बुक और कुछ नगदी चोरी किया। चोर कुछ दूरी पर बनी तिरुपति प्लेटीनम में भी पहुंचे।

यहां राजेश परमार के मकान ताला तोड़ा। परिवार शाजापुर पैतृक गांव गया हुआ था। मकान से 5 हजार नगद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी किये गये। चोर यहीं नहीं रुके उन्होने रामबिहारी पिता रामसेवक और धीरज थोराट के मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और 18 हजार नगद चोरी कर लिये। रामबिहारी शादी में शामिल होने गणेशपुरा गया था। धीरज मक्सीरोड पर रहने वाले पिता के घर रात अधिक होने पर रुक था।

आसपास के लोगों ने टूटे देखे ताले

सुबह मकानों के आसपास रहने वाले लोगों ने ताले टूटे देखे तो परिवारों को सूचना दी। पांच मकानों में चोरी की जानकारी मिलने पर नीलगंगा थाना पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंची। 3 परिवार मौके पर आ गये थे। 2 परिवार बाहर होने पर पुलिस ने उनसे फोन पर संपर्क किया। पुलिस ने बदमाशों का सुराग लगाने के लिये फिगर प्रिंट टीम को बुलाया और क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिन मकानों में चोरी हुई थी उसके आसपास कैमरे नहीं मिले।

नहीं लग पा रहा चोरों का सुराग

शहर में चोरों की गश्त जनवरी माह से जारी है। वर्ष के प्रथम 2 माह में चोरों ने नीलगंगा, चिमनगंज क्षेत्र में एक साथ 5 से 7 मकानों में वारदात की थी। उसके बाद चोरों ने नानाखेड़ा, नागझिरी क्षेत्र की कालोनियों में सूने मकानों के ताले तोड़े, यही चोरी की वारदात जीवाजीगंज, माधवनगर, चिंतामण थाना क्षेत्र में भी हुई। क बल गैंग वारदात करते कैमरे में दिखी। लेकिन 5 माह बाद भी पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है।

Next Post

बैंक में डकैती की तैयारी करते पकड़ाई चवन्नी-अठन्नी गैंग, जुलूस निकाला तो बोले पुलिस हमारी बाप है

Mon Jun 13 , 2022
सोशल मीडिया पर डालते थे धमकी भरी पोस्ट, पांच की तलाश उज्जैन,अग्निपथ। सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट डालने के लिए कुख्यात चवन्नी अठन्नी गैंग के चार बदमाशों को चिमनगंज पुलिस ने बैंक में डकैती डालने की तैयारी करते पकड़ा है। इस दौरान पांच बदमाश भाग गए। गिरफ्त में आए […]