नंदीहाल में कूदी 2 महिलाएं, नगाड़ा गेट और गर्भगृह निरीक्षक ने पकड़ा

पुलिसकर्मी-सुरक्षाकर्मी नहीं तैनात, गर्भगृह में घुसने का किया प्रयास

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार की दोपहर दो महिलाएं नंदीहाल में कूद गईं और उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश का प्रयास किया। हालांकि दोनों महिलाएं गर्भगृह में प्रवेश करतीं इससे पहले ही मंदिर के दो कर्मचारियों ने पकड़ कर उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन नंदीहाल में व्यवस्था के नाम पर कोई भी तैनात नहीं होने के चलते इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है।

सोमवार को भी रविवार की ही तरह महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भगवान महाकाल के दर्शन को उमड़ पड़ी थी। अचानक दोपहर 1 से 1.15 बजे के बीच दो महिलाएं जिसमें से एक वृद्ध थी। दोनो नंदीहाल पाटले के समीप से गणपति मंडपम के बेरिकेड़स से कूद पड़ीं। वह पहले तो नंदी के पास जाकर बैठ गईं और इसके बाद दोनों ने गर्भगृह की ओर दौड़ लगा दी। यह देखकर नगाड़ा गेट पर तैनात निरीक्षक घनश्याम हाड़ा और गर्भगृह निरीक्षक विनोद चौकसे ने माजरा देखा तो उन्होंने तत्काल दोनों को पकड़ कर वहां से बाहर निकाला। यह पूरा माजरा नंदीहाल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

आरती में भीड़ का सैलाब

श्री महाकालेश्वर मंदिर के नंदीहाल में न तो पुलिसकर्मी और न ही सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। लिहाजा यहां पर कोई नहीं होने के चलते प्रवेश करने वाले श्रद्धालु बेलगाम हो रहे हैं। उनको रोकने वाला कोई नहीं होने के चलते वह जब तक हो नंदीहाल से उठते नहीं हैं। ऐसे में विशेष तौर पर आरती के समय यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो जाती है। जोकि आरती समाप्त होने के बाद भी यहां से टलने का नाम नहीं लेती है।

इनका कहना

सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कार्रवाई की जाएगी। – गणेश कुमार धाकड़, प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर

लाइन चलाने में की जा रही कोताही

श्री महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी और आम श्रद्धालुओं को गणपति मंडपम के बेरिकेड्स से भी दर्शन कराए जा रहे हैं। सोमवार को भी जमकर यहां पर भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा था। लेकिन देखने में यह आया कि भीड़ को आगे बढ़ाने के लिए लाइन चलाने वाली महिला कर्मचारी नदारद थीं। पूर्व में यहां पर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती थी। लेकिन पता नहीं क्यों अब उनको यहां पर नहीं लगाया जा रहा है।

Next Post

बैंक में डकैती की तैयारी करते पकड़ाई चवन्नी-अठन्नी गैंग, जुलूस निकाला तो बोले पुलिस हमारी बाप है

Mon Jun 13 , 2022
सोशल मीडिया पर डालते थे धमकी भरी पोस्ट, पांच की तलाश उज्जैन,अग्निपथ। सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट डालने के लिए कुख्यात चवन्नी अठन्नी गैंग के चार बदमाशों को चिमनगंज पुलिस ने बैंक में डकैती डालने की तैयारी करते पकड़ा है। इस दौरान पांच बदमाश भाग गए। गिरफ्त में आए […]