चित्र 1 भाजपा प्रदेश कार्यालय में राणा को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष
चित्र 2 भाजपा प्रदेश कार्यालय में राणा अपने विचार व्यक्त करते हुए
नलखेड़ा। सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह भाजपा में शामिल हो गए उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा का दुपट्टा डालकर भाजपा में शामिल किया।
मंगलवार को प्रात 11:00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय मे एक सादे समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय राणा विक्रमसिंह को गुलदस्ता भेंटकर भाजपा का दुपट्टा गले में डालकर भाजपा मे शामिल किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री राणा ने कहा कि सुसनेर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विजय बनाकर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए विधानसभा में पहुंचाया था इसलिए क्षेत्र में विकास करना पहली प्राथमिकता थी विकास के लिए ही मैंने पहले कमलनाथ सरकार को समर्थन दिया उसके बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार सरकार बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान को समर्थन दिया राणा ने कहा कि सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में शिवराज सिंह जी ने भी मेरे द्वारा किए गए आग्रह पर अपेक्षा से अधिक विकास कार्य किया है उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि मैं भाजपा परिवार का अंग बन रहा हूं राणा ने कहा कि पार्टी की रीति नीति के अनुसार कार्य करूंगा पार्टी जो भी आदेश देगी उसका पालन इमानदारी से करूंगा।
नगर में समर्थकों द्वारा ढोल धमाके के साथ आतिशबाजी कर या खुशी का इजहार
सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के समाचार जैसे ही नगर व क्षेत्र में लगे उनके समर्थकों द्वारा खुशी का इजहार किया गया चौक बाजार में समर्थकों द्वारा ढोल धमाके के साथ जमकर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई।
उल्लेखनीय है कि विधायक राणा विक्रमसिंह द्वारा 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने के चलते निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरकर कांग्रेस भाजपा के उम्मीदवारों को परास्त कर लगभग 27 हजार मतों से विजय हुए थे। विजय होने के बाद प्रदेश में सत्तारूढ़ कमलनाथ सरकार को अपना समर्थन दिया था। कमलनाथ सरकार गिरने के बाद भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे थे।