राज्य शिक्षा केंद्र की गंभीर त्रुटि: कक्षा 9वी में प्रवेश के लिए भटक रहे उर्दू माध्यमिक विद्यालय के 67 विद्यार्थी

अंकसूची में सभी को संस्कृत विषय में दिए शून्य नंबर

महिदपुर ( विजय चौधरी ) । शासन के शिक्षा विभाग अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र की गंभीर त्रुटि का खामियाजा महिदपुर के शासकीय उर्दू माध्यमिक विद्यालय के 67 विद्यार्थी भुगतने को मजबूर हो रहे हैं । शैक्षणिक सत्र 2021 – 22 में आठवीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए सभी विद्यार्थियों को राज्य शिक्षा केंद्र की तकनीकी त्रुटि के चलते तृतीय भाषा सामान्य हिंदी की जगह सामान्य संस्कृत दर्शा कर सभी को 0 अंक देकर अनुत्तीर्ण बताया दिया गया । इस त्रुटि के कारण न तो विद्यार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण की प्रमाणित अंकसूची विद्यालय से मिल पा रही है और न ही ऑनलाइन अंकसूची की तकनीकी त्रुटि में सुधार हो पा रहा है ।

ऐसे में आठवीं बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थी कक्षा 9वी में प्रवेश के लिए अभी तक विद्यालय व शिक्षा विभाग के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं । इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा वरिष्ठ कार्यालयों को दो दो बार लिखित में अवगत कराने के बावजूद आज तक समस्या का न तो निराकरण किया गया और न ही कोई संतोषप्रद जवाब दिया गया । शिक्षा विभाग की करतूत के दुष्परिणाम ने शासकीय उर्दू माध्यमिक विद्यालय के 67 विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय बना दिया है ।

यह है मामला

शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा आठवीं की संपन्न वार्षिक परीक्षा में सामान्य उर्दू माध्यमिक विद्यालय महिदपुर के 67 विद्यार्थियों ने शासकीय उत्कृष्ट उ मा विद्यालय महिदपुर के परीक्षा केंद्र से परीक्षा दी थी । उर्दू माध्यमिक विद्यालय उर्दू माध्यम होकर तृतीय भाषा के रूप में सामान्य हिंदी संचालित हो रही है । यही विषय विद्यार्थियों के परीक्षा प्रवेश पत्र में भी था, और इसी विषय का प्रश्न पत्र भी सभी विद्यार्थियों ने 4 अप्रैल 2022 को दिया था ।

किंतु 13 मई 2022 को ऑनलाइन परीक्षा परिणाम में सभी की अंकसूची में सामान्य हिंदी कि जगह सामान्य संस्कृत विषय दर्शा कर उसमें सभी विद्यार्थियों को प्राप्तांक 0 दर्शा रखे हैं । जबकि संस्कृत विषय विद्यालय में संचालित ही नहीं है । उक्त त्रुटि के कारण विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण बताया गया है ।

वरिष्ठ कार्यालय नहीं दे रहा ध्यान

राज्य शिक्षा केंद्र की गंभीर तकनीकी त्रुटि के बारे में उर्दू माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शेख नासिर ने परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए विभागीय स्तर पर दिनांक 16 मई 2022 व 14 जून 2022 को विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केंद्र महिदपुर को पत्र देकर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिलिपि देने के बावजूद आज तक किसी भी स्तर पर कार्यवाही नहीं हुई ।

विद्यार्थी व पालक हो रहे परेशान

वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने के सवा माह बाद भी उर्दू माध्यमिक विद्यालय के 67 विद्यार्थियों से जुड़ी गंभीर समस्या का कोई निराकरण नहीं होने के कारण सभी विद्यार्थियों को कक्षा 9वी में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण सभी परेशान हो रहे है । पालको व विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक अंकसूची में सुधार नहीं होता है तब तक शिक्षा विभाग की ओर से हमें अस्थाई प्रवेश देने के आदेश जारी कर हमारी समस्या का निराकरण करते हुए बच्चों को राहत दी जाए ।

इनका कहना है

शाला स्तर से राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से हुई त्रुटि में संशोधन के लिए दो बार विभागीय स्तर पर पत्र लिखा जा चुका है । परीक्षा परिणाम में त्रुटि सुधार होना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों को अगली परीक्षा में प्रवेश मिलकर उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके ।

-शेख नासिर, प्रधानाध्यापक शासकीय उर्दू माध्यमिक विद्यालय महिदपुर

शासकीय उर्दू माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की अंकसूची में त्रुटि के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा दिए गए पत्र को जिला परियोजना अधिकारी जिला उज्जैन को उसी दिन भेज दिया गया वहां से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है । पुनः स्मरण पत्र दे रहे हैं ।

-रमेश चंद्र देवड़ा, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र, महिदपुर

Next Post

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आते ही सक्रिय हुए शराब माफिया

Fri Jun 17 , 2022
थाने से कुछ दुर पर ही बिक रही अवैध शराब जावरा, अग्निपथ। नगर व कालूखेड़ा सहित क्षेत्र के अन्य इलाकों में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है। चुनाव आते ही शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आते ही जहां शराब की खासी बिक्री को […]