भोपाल में बैठकर तय होते रहे कांग्रेस के प्रत्याशी

कमलनाथ ने ही हर वार्ड से आए नाम की समीक्षा की, कई वार्डो में फंसा पेंच

उज्जैन, अग्निपथ। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन जमा कराने का आखिरी दिन है। महापौर प्रत्याशी के चयन में सबसे आगे रही कांग्रेस वार्ड पार्षद के उम्मीदवारों के चयन में पीछे रह गई है। शुक्रवार देर रात तक उज्जैन के उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भोपाल में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर चलती रही। शहर के 4 वार्ड ऐसे है जहां प्रत्याशी चयन के मामले में उलझन की स्थिति सामने आई है।

महापौर और वार्ड पार्षद उम्मीदवारों के चयन के मामले में कांग्रेस शुरूआत से ही खुद को मजबूत दिखाने का प्रयास कर रही थी। दावा किया जा रहा था कि पार्टी ने 6 महीने पहले से चुनाव की तैयारियां कर ली है। ये दावें फुस्स निकले है, नामांकन जमा कराने के आखिरी दिन से ठीक पहले वाली रात तक भी पार्टी दावेदार ही तय नहीं कर पाई।

उज्जैन के प्रत्येक वार्ड में पहुंचे पर्यवेक्षकों ने जो रिपोर्ट्स दी थी, उनके आधार पर प्रत्याशियों की सूची तय की गई थी। संगठन के लिहाज से जिले के प्रभारी बाला बच्चन और संभाग के प्रभारी सज्जन वर्मा दो बार इस सूची का अवलोकन कर चुके थे। शुक्रवार रात को बाला बच्चन, सज्जन वर्मा एक बार फिर उज्जैन की सूची लेकर प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने बैठे। इस बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया भी शामिल थे।

30 से ज्यादा ने भरे नामांकन

शुक्रवार शाम तक कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची भले ही फाइनल नहीं हो सकी थी लेकिन कांग्रेस से जुड़े 30 से ज्यादा उम्मीदवार शुक्रवार शाम तक नामांकन भी दाखिल कर चुके थे। इनमें ऐसे उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है जिन्हें पार्टी की तरफ से ही नामांकन जमा कराने का संकेत मिला था।

इन वार्डो में फंसा पेंच

  • वार्ड नंबर 29 से सावन यादव चुनाव लडऩे से मना कर चुके थे, शेलेंद्र यादव का नाम फाइनल हो गया था। भाजपा से रामेश्वर दुबे का नाम तय होने के बाद पार्टी नेता दोबारा सावन यादव को चुनाव लडऩे के लिए राजी करने में जुटे रहे।
  • वार्ड नंबर 6 से भाजपा ने शिवेंद्र तिवारी को प्रत्याशी बनाया है, इस वार्ड से शिवेंद्र की टक्कर का प्रत्याशी ही पार्टी के पास नहीं है लिहाजा यहां से पार्टी की गाइड लाइन से बाहर जाकर आजाद यादव को चुनाव लड़वाने के लिए मंथन किया गया।
  • वार्ड नंबर 46 से भाजपा ने संतोष यादव को टिकट नहीं दिया है लिहाजा कांग्रेस की नजर अब उनके भाई गोपाल यादव पर है। इस वार्ड से कांग्रेस से टिकट मांग रहे छोटेलाल परिहार को कमजोर प्रत्याशी आंका गया है।

Next Post

फर्जी प्रवेश पत्र से फिटनेस परीक्षा देने पहुंचा युवक गिरफ्तार

Fri Jun 17 , 2022
लिखित परीक्षा में फेल होने पर खुद ने बनाया प्रवेश पत्र उज्जैन,अग्निपथ। पुलिस भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को सतना का एक युवक फर्जी प्रवेश पत्र से शामिल होने का प्रयास करता पकड़ाया है। लिखित परीक्षा में फैल आरोपी ने खुद ही नकली दस्तावेज बनाकर जालसाजी की है। माधवनगर पुलिस उससे […]