आसपास के क्षेत्रों में जवानों की तैनाती, सोशल मीडिया पर नजर
उज्जैन, अग्निपथ। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन के बाद उज्जैन पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। शनिवार को रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिसबल और क्यूआरएफ क पनी के साथ रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग अभियान चलाया।
एएसपी डॉ. इंद्रजीत बकलवार ने बताया कि देश में जिस तरह से अग्पिथ योजना को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, उसे देखते हुए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद बना हुआ है। प्रदर्शन को देखते हुए शनिवार को रेलवे स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों, पुलिसकर्मियों, क्यूआरएफ क पनी, आरपीएफ, जीआरपी के साथ सर्चिंग अभियान चलाया गया है। सोशल मीडिया पर सायबर की मदद से नजर रखी जा रही है कि कोई भ्रामक मैसेज प्रसारित ना हो। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से नजर रखने का काम किया जा रहा है।
जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने पर प्रमुख स्थानों और रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले मार्गो पर जवानों की तैनाती की गई है। अग्निपथ योजना को लेकर पहले से शहर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों और युवाओं को अपने भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने की बात कहीं गई है। अगर गड़बड़ी सामने आई तो स त कार्रवाई की जाएगी। एएसपी ने बताया कि शुक्रवार को शहर में संचालित हो रही डिफेंस एकेडमी संचालको की बैठक लेकर भी दिशा निर्देश जारी किये जा चुके है। लगातार एकेडमी संचालकों से संपर्क बना हुआ है।
पुलिस बन देख हैरत में पड़े यात्री
शनिवार दोपहर जैसे ही भारी पुलिस बल और अद्र्धसैनिक बल रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचा और यात्री हैरत में पड़ गये। पुलिस के साथ बम डिस्पोजल स्कवाड़ ने यात्रियों का सामान चैक करना शुरु कर दिया। प्लेटफार्म पर सन्नाटा छा गया, सिर्फ पुलिस दिखाई दे रही थी। कुछ देर बाद यात्रियों को स्थिति साफ हो गई कि देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रर्दशन के चलते पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को पु ता करने में लगी हुई है।