थांदला, अग्निपथ। शादियों और पूरक परीक्षाओं के दौर में नगर के एक युवक को जीवन की अग्नि परीक्षा से पहले शैक्षणिक परीक्षा से गुजरना पड़ा। मामला उत्कृष्ट उमावि में आयोजित पूरक परीक्षा का है जहॉ राठोड समाज के युवक विशाल राठोड बारात रवाना होने से पूर्व परीक्षा केन्द्र पहुंचा और अग्रेजी विषय का पर्चा दिया। विशाल कक्षा 12 का विद्यार्थी होकर उसे अंग्रेजी विषय में पूरक प्राप्त हुई थी संयोग से युवक के विवाह के दिन ही पूरक परीक्षा की तिथि भी तय हो गई। युवक ने अपनी बारात रवाना होने से पूर्व मेहन्दी लगे हाथों से पूरक परीक्षा देने का निर्णय लिया और वह सुबह परीक्षा केन्द्र पर पहुचकर अंग्रेजी विषय का पर्चा दिया। चूंकि बारात रवाना होना थी इस वजह से दुल्हे के रिष्तेदार परीक्षा केन्द्र के बाहर दुल्हे का इंतजार करते रहे गौरतलब है कि किसी भी परीक्षार्थी को दो घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र छोडने की अनुमति नही होती है इसलिय परिजनो को काफी इंतजार करना पडा। दुल्हे के परीक्षा केन्द्र से आने के बाद बारात निकाली गई।