अलर्ट: मेट्रो सर्वे के नाम पर कॉलोनियों में रैकी कर रही गैंग

metro train farzi survey ujjain 21 06 22

फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर बरगला रहे रहवासियों को

उज्जैन,अग्निपथ। सावधान.. बाहरी बदमाशों की गैंग सर्वे के नाम पर शहर की पॉश कॉलोनियों में वारदात के लिए घूम रही है। ऐसे ही एक गिरोह सोमवार को मक्सीरोड की कॉलोनी में मेट्रो सर्वे के बहाने रैकी करते हुए नजर आया, लेकिन पोल खुलती देख संदिग्ध रफूचक्कर हो गए। यहीं वजह है कि मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है।

मक्सीरोड स्थित महावीर एवन्यू में सोमवार दोपहर मुंह पर मास्क बांधे पांच संदिग्ध युवक व एक युवती बाइक एमपी 13 जेसी 5049 व एक अन्य बाइक से पहुंचे। शंका होने पर रहवासी ओमप्रकाश जैन ने उन्हें रोका। मास्क उतराकर पूछताछ करने पर बताया कि नगर निगम के आदेश पर मेट्रो ट्रेन के लिए सर्वे कर रहे हैं। लेकिन जब योजना को लेकर सवाल किए तो सभी गलत जगह आने का कहकर चलते बने। उल्लेखनीय है फिलहाल शहर में मेट्रो ट्रेन का कोई सर्वे नहीं चल रहा है। संभवत: ऐसे ही बाहरी गिरोह दिन में किसी बहाने रैकी कर कॉलोनियों में वारदात कर रहे है। मामले में जानकारी मिलने पर एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जांच करने का कहा है।

ऐसे पड़ा भागना

खुद को नगर निगम की ओर से सर्वेयर बताने वालों से जब कॉलोनी से मेट्रो चलने का सवाल किया तो वह जवाब नहीं दे पाए। सर्वे अधिकारी से बात नहीं करवाने और आदेश नहीं दिखा पाने पर उनकी आईडी लेकर वीडियो बनाया तो सभी गलत कॉलोनी में आने का कहकर भाग गए।

महिलाएं होती है निशाने पर

गौरतलब है कि बदमाश रात में चोरी के लिए रैकी करते है और दिन में उन घरों को निशाना बनाते है जहां सिर्फ वृद्ध या महिलाएं होती है। यह किसी भी बहाने घर का दरवाजा खुलवाकर घुसते है और फिर वारदात कर भाग जाते है।

ऐसे रहे सावधान

  • पॉश कॉलोनियों में सीसी टीवी कैमरे जरुर लगाए।
  • ज्यादा नकदी और किमती सामान बैंक लॉकर में रखे।
  • संभव हो तो अच्छी नस्ल के कुत्ते पॉले।
  • हो सके तो सामुहिक रुप से सुरक्षा गार्ड रखे।
  • सूना घर न छोड़े, किसी को जि मेदारी देकर जाए।
  • पड़ोसी के सूने घर का भी ध्यान रखे।
  • अनजान व्यक्ति दिखने पर पुछताछ करे।
  • संदिग्ध पाए जाने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे।

Next Post

सबक सिखाने मैदान में उतरेगा सवर्ण मोर्चा

Tue Jun 21 , 2022
अनारक्षित सीटों पर आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों को वार्डो में जाकर करवाएंगे पराजित उज्जैन। नगर निगम चुनाव में अनारक्षित वर्ग की 26 सीटों में से 25 सीटों पर राजनैतिक दलों द्वारा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार उतारे जाने से सवर्ण समाज में खासा आक्रोश है। सामान्य वर्ग सवर्ण समाज संगठन ने […]
savarna samaj chunav virodh 21 06 22