अंधविश्वास: मृत को झाड़ फूंककर जिंदा करने का प्रयास, सांप के काटने से महिला ने तोड़ा था दम

देवास, अग्निपथ। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग अंध विश्वास पर भरोसा रखते हुए तंत्र मंत्र विद्या को प्रभावी मानते हैं। ऐसा अंध विश्वास का एक मामला देवास में देखने को मिला। जहां एक मृत महिला को जिंदा करने के लिए परिजनों ने तंत्र-मंत्र का सहारा लेकर महिला को जिंदा करने का प्रयास किया। अस्पताल के पीएम रुम के बाहर तंत्र विद्या से एक महिला मृत महिला के शरीर से जहर निकालने के लिए करीब 15 मिनिट तक तंत्र मंत्र पढकऱ पेड़ की कुछ झाडिय़ों से छाड़ फूककर मृत महिला को जिंदा करने का प्रयास करती रही, लेकिन वह जिंदा नहीं हो पाई।

दरअसल, भौंरासा निवासी 30 वर्षी? अर्चना पति अखिलेश अनोटिया सोमवार रात अपने घर पर नीचे फर्श पर सोई थी। इसी दौरान करीब 11.30 बजे उसे जहरीले सांप ने काट लिया। सांप के काटने बाद महिला की नींद खुली और अपने पति को जगाया। पति ने सांप को डंडे सेे मारने का प्रयास किया तो पत्नी ने उसे मारने से मना कर दिया। महिला के पति अखिलेश अनोटिया ने बताया कि सांप के काटने बाद भौंरासा क्षेत्र में सांप के काटने का उपचार करने वाले व्यक्ति से अर्चना को धागा करवाया गया। जिसने यह सब किया वह पहले भी सांप काटने वाले लोगों का उपचार कर चुका है। वहां दवा देने के बाद परिजनों के कहने के बाद महिला को देर रात जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

तंत्र विद्या के लिए परिजनों ने बुलाई महिला को

जिला अस्पताल में मृत महिला का पीएम होने के पहले परिजनों ने महिला के शरीर से जहर निकालकर उसे जिंदा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से एक महिला व एक युवक को अस्पताल बुलाया। पीएम रुम के बाहर कुछ देर महिला तंत्र विद्या का सहारा लेकर कुछ पेड़ की झाडिय़ो से इशारा करते हुए मंत्र बोलती रही मृत महिला को दो बार साथ में आए युवक को देखने के लिए कहा गया लेकिन मृत महिला जिंदा नहीं हो पाई।

Next Post

टोल नाके के पास डकैती की योजना बनाते तीन बदमाश पकड़ाए, तीन अंधेरे में फरार

Tue Jun 21 , 2022
पकड़े गए बदमाशों से तीन मोटरसाइकिल और देसी कट्टे बरामद धार, अग्निपथ। गंधवानी थाना क्षेत्र के जीराबाद स्थित मागोद-मनावर मार्ग पर टोल नाके व पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। बदमाशों में से तीन आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं, बाकी तीन […]
dhar loot yojna banate giraftar 21 06 22