टोल नाके के पास डकैती की योजना बनाते तीन बदमाश पकड़ाए, तीन अंधेरे में फरार

dhar loot yojna banate giraftar 21 06 22

पकड़े गए बदमाशों से तीन मोटरसाइकिल और देसी कट्टे बरामद

धार, अग्निपथ। गंधवानी थाना क्षेत्र के जीराबाद स्थित मागोद-मनावर मार्ग पर टोल नाके व पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। बदमाशों में से तीन आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं, बाकी तीन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

दरअसल, धार पुलिस कप्तान आदित्यप्रताप सिंह को इस बारे में सूचना मिली थी की बदमाशों की गैंग लूट व डकैती की योजना बना रहे हैं। उन्होंने गंधवानी पुलिस को मौके पर भेजा। थाना प्रभारी रामसिंह राठौर एवं जीराबाद चौकी प्रभारी गुलाबसिंह भयडिय़ा द्वारा क्षेत्र में नाकेबंदी की तो पुलिस को जीराबाद में टोल नाके के पास नाले में बदमाश मोटरसाइकिल पर जाते हुए दिखाई दिए। चौकी प्रभारी की टीम ने पीछा किया तो तीन बदमाशों को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली। वही तीन बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।

जीराबाद चौकी प्रभारी गुलाब सिंह भयडिया ने बताया कि पकड़े गए बदमाश राजेश पिता दिलीप उच्चावरे निवासी जामली, जितेंद्र पिता सरदार मंडलोई निवासी बेकलिया, करण पिता नारायण मंडलोई निवासी बेकलिया हैं। इन बदमाशों से तीन 12 बोर के देसी कट्टे जिंदा कारतूस, एक आरी, एक टॉर्च एक लठ, एक धारदार फालिया, 200 रुपये नगद, बरामद किए गए।

वहीं गंधवानी जीराबाद क्षेत्र में चोरी हुई तीन बाइक बरामद हुई है। इनके पास से चोरी की हुई बिना नंबर की एक पल्सर, एक होंडा शाइन, एक हीरो होंडा सिटी डीलक्स बरामद की है। वहीं तीन अन्य साथी अरुण पिता कैलाश भिलाला निवासी कटारपुरा, कालू पिता सोभान भील निवासी धामाखेड़ी , नागरु उर्फ नगर सिंह निवासी धामाखेडी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। सभी बदमाश गंधवानी थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर हैं। गंधवानी पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ धारा 399, 402, 25 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Next Post

सरकारी अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब, स्ट्रैचर पर निजी सेंटर ले जाना पड़ा

Tue Jun 21 , 2022
व्यवस्था के अभाव में दम तोड़ती स्वास्थ्य सेवाएं थांदला, अग्निपथ। जिले की चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं से क्षेत्र की जनता परेशान है। बावजूद इसके शासन-प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर होने के दावे करता है। प्रशासन के दावे उस समय खोखले नजर आते हैं जब मरीज या उनके परिजन सुविधाओं के अभाव […]