उज्जैन, अग्निपथ। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर 26 जून, रविवार को जीवनदीप परिवार, जीवनदीप महिला विंग व युवा उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरण रैली का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 8:30 बजे खाराकुआं स्थित जीवनदीप फिजियोथैरेपी सेंटर से इस रैली की शुरुआत होगी।
नशामुक्त भारत के निर्माण में सहयोग के उद्देश्य से लोगों को नशे के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करने के निकाली जाने वाली रैली भागसीपुरा, नईपेठ होकर छत्रीचौक पहुँचेगी। वहाँ पेम्पलेट वितरण के साथ सामाजिक न्याय मंत्रालय कला पथक दल द्वारा नशे विरोधी गीत संगीत की प्रस्तुति दी जावेगी एवं पोस्टर प्रदर्शनी लगेगी। 15 मिनट के इस आयोजन के पश्चात रैली बड़ा सराफा, छोटा सराफा होते हुए महावीर भवन स्थानक, नमकमंडी पहुँचेगी। जहाँ जैन संत अभिषेक मुनि जी “व्यसन मुक्त हो समाज” विषय
पर प्रेरक प्रवचन देंगे।
कार्यक्रम में गुणवंत मुनि जी, साध्वी मंगल प्रभा जी आदि ठाणा की शुभ निश्रा भी रहेगी। कार्यक्रम में व्यसन छोड़ने वाले शहर के आदर्श भाइयों का सम्मान किया जावेगा। कार्यक्रम पश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गयी है।