उज्जैन में करोड़पति परिवार की महिला बनीं सरपंच

Mangubai carorepati sarpanch 25 06 22

उज्जैन/भोपाल, अग्निपथ। मध्यप्रदेश में शनिवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। इसके बाद काउंटिंग का दौर जारी है। रुझान आने का सिलसिला जारी है। पहला नतीजा उज्जैन जिले की बडनगर जनपद की अकोलिया पंचायत से पहला नतीजा आया है। यहां बीजेपी समर्थित मांगू बाई सरपंच चुनी गई हैं। मांगू बाई करोड़पति परिवार से है। इनका मूल पेशा खेती-किसानी है। ये केवल साक्षर हैं। कांग्रेस का भी खाता खुला है। सिंधिया के क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहरी राय से कांग्रेस समर्थित दिलीप छाकड सरपंच बने हैं।

मतदाताओं को बांटने के लिए रखी शराब को पुलिस ने किया जब्त-ग्वालियर। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का पहला चरण के दौरान ग्वालियर पुलिस ने पंचायत चुनाव में बाटने वाली अवैध देशी, अंग्रेजी शराब व बीयर को जब्त की हैं। लेकिन शराब बांटने वाले आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। मुरार थाना क्षेत्र में अवैध शराब एक_ी की जा रही है। जिसकी सूचना के बाद एसएसपी ने कार्यवाही के निर्देश दिए। ये भी बताया जा रहा है कि अवैध शराब की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है।

वहीं एडिशनल एसपी और क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंची। पुलिस को वहां दो लोग एक गड्ढे में से शराब की पेटियां बाहर निकालते दिखाई दिए। लेकिन जैसे ही पुलिस नजदीक पहुंची दोनों व्यक्ति भाग गए। पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन अब तक वे उनकी गिरफ्त में नहीं आए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम को सफेद प्लेन शराब के 10 कार्टून, मैक्डोवल क्वाटर का 01 कार्टून, लैमोन्ट प्रीमियम बीयर की 17 केन, अंग्रेजी आर.एस. की 03 बोतल मिली हैं।

सरपंच पद के शुरुआती रुझानों का अपडेट्स

  • दमोह जिले की पथरिया जनपद पंचायत के इमलिया घोना ग्राम पंचायत से भाजपा समर्थित कृष्णा कुर्मी सरपंच बनीं।
  • छतरपुर की राजनगर जनपद पंचायत की पहाड़ी वामन ग्राम पंचायत से भाजपा समर्थित कुमोदनी दुवे की जीत।
  • मंडला जिले की नैनपुर जनपद पंचायत की बारगी ग्राम पंचायत में 7वीं पास सुमंत्री ताराम विजयी।
  • इंदौर जिले की देपालपुर जनपद पंचायत की फुलान ग्राम पंचायत से भाजपा समर्थित मंजूबाई ने दर्ज की जीत।
  • नरसिंहपुर की चावरपाठा जनपद पंचायत की दो ग्राम पंचायत में बीजेपी और निर्दलीय सरंपच विजेता। चावरपाठा जनपद पंचायत की तीन ग्राम पंचायत में बीजेपी और 2 निर्दलीय प्रत्याशी विजेता।
  • छिंदवाड़ा जिले की सुसरई ग्राम पंचायत से सरपंच प्रत्याशी शोभा वेद प्रकाश रघुवंशी 141वोट से जीतीं। इनकी उम्र 29 साल है। पोस्ट ग्रेजुएट शोभा और उनके पति दोनों करोड़पति हैं। पुलपुलडोह ग्राम पंचायत से बीजेपी समर्थित ज्योति जुगल यादव 161 वोटों से जीतीं। ये एमए पास हैं। छिंदवाड़ा से दो सरपंच जीते हैं दोनों भाजपा समर्थित हैं।
  • भोपाल की फंदा जनपद की सरवर ग्राम पंचायत से बीजेपी का खाता खुल गया है। यहां से बीजेपी समर्थित मनोहर मीणा ने जीत हासिल की है। प्रायवेट जॉब करने वाले 38 वर्षीय मनोहर कुल 75 लाख रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।
  • धार जिले के बदनावर क्षेत्र से भाजपा समर्थित सुंदरलाल जाट सरपंच पद पर जीत गए। ग्राम पंचायत सेमलिया से बीजेपी समर्थित सुंदरलाल जाट सरपंच बने।
  • अशोकनगर जिले की ग्राम पंचायत मोहरी राय से कांग्रेस समर्थित दिलीप छाकड सरपंच बने। ग्राम पंचायत डोंगरा पछार से भी करोड़पति राजकुमार यादव सरपंच बने हैं। 44 साल के राजकुमार पेशे से किसान हैं और भाजपा समर्थित हैं। वो 10वीं तक पढ़े हैं। उनके पास 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
  • गुना जिले की सिलावटी ग्राम पंचायत से बीजेपी समर्थित रानी राजकुमार सहरिया सरपंच बनीं।

Next Post

नंदीहाल प्रभारी अधिकारी गर्भगृह ड्यूटी स्थल से लगातार अनुपस्थित

Sat Jun 25 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रभारी अधिकारी सहित अन्य तबादला किये गये कर्मचारियों को कर्तव्य स्थल पर तैनाती के आदेश तो निकाल दिये गए हैं। लेकिन इनमें से कई कर्मचारी अपने कर्तव्य स्थल पर तैनात नहीं होकर मंदिर के दूसरे स्थानों पर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। वहीं […]