महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन करेगा महाकाल मंदिर एक्ट का उपयोग
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण भादौ मास की व्यवस्थाओं को देखते हुए हाल ही में मंदिर प्रशासन की ओर से तबादला सूची जारी की जा रही हैं। लेकिन कुछ कर्मचारी इसका पालन करते दिखाई नहीं दे रहे हैं। वे अभी भी वहीं पर ड्यूटी कर रहे हैं, जहां पर तबादले से पहले किया करते थे। ऐसे कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगामी 14 जुलाई से भगवान महाकाल के आंगन में श्रावण का उल्लास बिखरेगा। सवारी निकलने के साथ-साथ श्रावण महोत्सव का आयोजन भी संपन्न होगा। देश सहित विदेश से हजारों श्रद्धालु इस दौरान भगवान महाकाल के दर्शन सहित सवारियों में शामिल होने के लिए मंदिर पहुंचेंगे। इसी को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा तबादले किए जा रहे हैं। यह तबादले मंदिर एक्ट 1982 की धारा (1) के अंतर्गत किए जा रहे हैं। जोकि प्रशासक के अधिकार का कार्यक्षेत्र है।
लेकिन कई कर्मचारी तबादला होने के बावजूद अपने नवीन कार्यस्थल पहुंचने पर ड्यूटी करने की जगह वही पुराने कर्तव्य स्थल पर ड्यूटी कर रहे हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने ऐसे कर्मचारियों को तबादला दिनांक से तीन दिन में अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए ताकीद किया है। अन्यथा उनका निलंबन किया जाएगा।