बडऩगर (अजय राठौड़), अग्निपथ। बडऩगर जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु मतदान के दिन इन्द्र राजा की मेहरबानी से बारीश की मुसीबत कहीं नजर नही आई जिसके चलते बारिश के विघ्न के बिना मतदान तो सम्पन्न हुआ ही वहीं चुस्त दुरुस्त व्यवस्थाओं के माकुल इंतजाम के चलते प्रशासन आखिरकार शांति पूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराने में सफल रहा। क्षेत्र में करीब 76 प्रतिशत मतदान हुआ।
कुछ स्थानो से छिटपुट विवाद की खबरे है। मतदान के बाद मतगणना की गई जिसमें विजयी उम्मीदवारों ने ढ़ोल – ढमाको के साथ खुशिया मनाई । हालांकि अधिकृत रूप से परिणाम की घोषणा तय चुनावी कार्यक्रम अनुसार की जावेगी । मतदान के दौरान निर्वाचन अधिकारी एसडीएम निधि सिंह, तहसीलदार सुदीप मीणा, जनपद सीईओ प्रदीप पाल, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास एके परिहार व अन्य अधिकारी, कर्मचारी व्यवस्थाओं को अंजाम देने में लगे रहे। वहीं कानुन व्यवस्था बनाऐ रखने व शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिलाधीश आशिष सिंह व पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने भी विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरक्षण कर मतदान में तेजी लाने आदि के निर्देश मतदान कराने में लगे संबधित अधिकारी व कर्मचारियों को दिये।
महिलाओं ने बाजी मारी
बडऩगर जनपद के 1710 पंच , 107 सरपंच, 25 जनपद सदस्य व 4 जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव हेतु मतदान के लिए 315 मतदान केन्द्र बनाए थे। जिसमें 45 मतदान केन्द्र संवेदनशील थे। 1 लाख 74 हजार 213 मतदाताओं में से 1 लाख 32 हजार 397 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। दो – दो घंटे वार चार चरणों में मतदान के प्रतिशत की जानकारी अनुसार पहले चरण में प्रात: 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत काफी धीमा रहा जिसमे 16 प्रतिशत मतदान हुआ। वही दुसरे चरण में प्रात: 11 बजे तक लगभग 35 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 54.87 प्रतिशत हुआ था।
वहीं 3 बजे तक कई स्थानों पर मतदाताओं को मतदान के लिए टोकन बाटने पड़े । जिसके चलते मतदान में विलम्ब हुआ और ऐसे मतदान केन्द्र पर मतगणना में देरी हूई। कुल मतदान 76 प्रतिशत बताया जा रहा है। जिसमें प्राप्त मतदान के आंकड़ों अनुसार 66107 पुरूष मतदाताओं ने यानी 74.69 प्रतिशत मतदान किया वही 66290 महिला मतदाताओं ने यानी 77.35 मतदान किया इस प्रकार महिलाऐं मतदान करने में पुरुषो से आगे रही।
मौलाना और पुजारी एक साथ डाला मतदान
रुनिजा(बडऩगर),अग्निपथ। मौसम में गर्मी बहुत थी वहीं बारीश भी हूई परन्तु मतदाता गर्मी व बारिश के बावजूद भी मतदान केंद्र पर ही लाइन लगाकर डटे रहे।
ग्राम पंचायत माधोपुरा में मतदाताओं की भीड़ लगी हुई थी ऐसे में मस्जिद के मौलाना मोहम्मद एहमद सिद्दीकी और मंदिर के पुजारी रामेश्वर दास वैष्णव को वापस समय पर मंदिर मस्जिद पहुंचना था। ऐसे में मुस्लिम एवं हिंदू समाज के भाइयों ने भाटपचलाना थाना के उप थाना प्रभारी जे एस पटेल से निवेदन कर इनका मतदान करवाने की गुजारिश की। जिसके बाद दोनो ने अपने अपने मत का प्रयोग किया। दोपहर 3 बजे तक अधिकांश मतदान केंद्रों पर 60 प्रतिशत से ऊपर मतदान हो चुका था। उसके बाद भी रुनीजा, माधोपुरा , भाट पचलाना आदि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई थी। कुछ मतदान केन्द्रों पर शाम होने के बाद तक टोकन धारियो का मतदान होता रहा। गजनी खेड़ी पंचायत के मसवाडिय़ा में 715 मतदाताओं में से 681 मतदाताओं ने मतदान कर एक रिकॉर्ड बनाया।
95 वर्षीय संपत्त बाई ने भी डाला वोट
रुनीजा पंचायत में 95 वर्षीय संपत बाई बैरागी ने ग्राम सरकार बनाने में मतदान किया। तो 90 वर्षीय राम सिंह चौहान ने रतलाम से आकर अपनी तीन पीढिय़ों के साथ बेटे बहू व पोत्रो के साथ आकर मतदान किया। इसी प्रकार से रुनीजा में बीमार होने के बाद एक मुस्लिम मतदाता व्हीलचेयर पर आकर अपने परिवार के साथ मतदान करते दिखे। मौसम साफ होने और खेती किसानी का काम बंद होने से गांव गांव में 7 साल बाद होने जा रह पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। पहली बार मतदान करने आये युवा मतदाताओ का स्वागत भी किया गया।