देवास, अग्पिथ। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में देवास जिले में कन्नौद, खातेगांव एवं बागली विकासखण्ड में मतदान हुआ। जिले में प्रथम चरण में 10 जिला पंचायत सदस्य, 73 जनपद पंचायत सदस्य, 275 सरपंच, 4380 पंच पदों के लिए मतदान कराया गया। कन्नौद, खातेगांव एवं बागली विकासखण्ड में मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया।
मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लम्बी-लम्बी लाईन लगना शुरू हुई थी। कई मतदान केन्द्रों पर मतदान समय समाप्त होने पर भी मतदाताओं की लम्बी लाईन लगी हुई थी। इन मतदाताओं को टोकन पर्ची देकर मतदान कराया गया। तीनों विकासखण्डों में शान्ति पूर्वक मतदान हुआ।
कन्नौद विकासखण्ड में दोपहर 03 बजे तक 75.5 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें महिला मतदाताओं का प्रतिशत 77.2 तथा पुरूषों का मतदान प्रतिशत 74 प्रतिशत रहा। खातेगांव विकासखण्ड में दोपहर 03 बजे तक 76.9 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें महिला मतदाताओं का प्रतिशत 77.8 तथा पुरूषों का मतदान प्रतिशत 76 प्रतिशत रहा। इसी तरह बागली विकासखण्ड में दोपहर 03 बजे तक 77.2 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें महिला मतदाताओं का प्रतिशत 79.4 तथा पुरूषों का मतदान प्रतिशत 75.1 प्रतिशत रहा। मतदान के बाद ही मतगणना भी हुई।
मतदान केंद्रों का निरीक्षण
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने विकासखण्ड कन्नौद, खातेगांव एवं बागली में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री शुक्ला ने विकासखंड कन्नौद में ग्राम ननासा, विकासखंड खातेगांव में ग्राम अजनास तथा विकासखंड बागली में मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। मतदान के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे, अनुविभागीय अधिकारी देवास प्रदीप सोनी, अनुविभागीय अधिकारी बागली श्री शोभाराम सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव श्री त्रिलोचन गौड, अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद श्रीमती प्रिया वर्मा, एसडीओपी, सीईओ जनपद, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों के भी मतदान के दौरान निरंतर मॉनिटरिंग की।
तीन दिन के अंदर चुनावी ड्यूटी में दूसरी मौत, होमगार्ड सैनिक की गई जान
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण का चुनाव देवास में कर्मचारियों की जान पर भारी पड़ा है। तीन दिन के अंदर चुनावी ड्यूटी में दूसरी मौत शनिवार को हो गई। खातेगांव विकासखंड के नेमावर क्षेत्र के बुराड़ा गांव में चुनाव के दौरान तैनात होमगार्ड सैनिक चंपालाल की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। मामले में हृदयाघात की आशंका प्रथमदृष्टया जताई जा रही है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही देवास से ड्यूटी के लिए खातेगांव क्षेत्र के कांकरिया जा रहे कोटवार मोहन पिता छोगालाल की देवास में तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई थी। मोहन को बस चालक ने रास्ते में उतार दिया था, बाद में जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। जानकारी के अनुसार शनिवार को मतदान के दौरान बुराड़ा गांव के मतदान केंद्र में होमगार्ड सैनिक चंपालाल उइके की तबीयत घबराहट के बाद बिगड़ी थी, बाद में मौत हो गई।
चंपालाल मूल रूप से खातेगांव क्षेत्र के जियागांव के निवासी थे और वर्तमान में देवास में रहते थे। शनिवार को तेज धूप खिलने से गर्मी व उमस के कारण काफी दिक्कतों का सामना मतदान दल, पुलिस जवानों, कोटवारों को करना पड़ा।