ग्राम पंचायत में टाई, टॉस से होगा सरपंच का फैसला

coin toss

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन ग्रामीण तहसील की सिकंदरी ग्राम पंचायत में सरपंच पद को लेकर मतदान के बाद रोचक स्थिति बन गई है। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सरपंच पद के लिए इस ग्राम पंचायत के तीन पोलिंग बूथ पर 1047 मतदाताओं ने वोट डाले। इनमें से दो उम्मीदवार संतोष और पदम दोनों को 252-252 वोट मिले है। फिलहाल यह आंकड़ा अधिकृत नहीं है, पंचायत के परिणामों की घोषणा 14 जुलाई को होगी। उम्मीदवारों का दावा यदि सही है तो अब इस ग्राम पंचायत में अब सरपंच पद का फैसला टॉस के माध्यम से होगा।

इंदौर रोड पर त्रिवेणी शनि मंदिर के पास शिप्रा पार सिकदंरी ग्राम पंचायत में सिकदंरी, गोठड़ा और जीवनखेड़ी गांव आते है। इस ग्राम पंचायत में कुल 1,043 मतदाता है। शनिवार को इनमें से 898 मतदाताओं ने सरपंच, पंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वोट डाला। सिकदंरी, गोठड़ा और जीवन खेड़ी तीनों ही गांवो में मतदान केंद्र बनाए गए थे। दोपहर 3 बजे तक वोटिंग के बाद पीठासीन अधिकारियों ने सरपंच और पंच पदों के लिए डाले गए वोटो की गणना की और मतदान केंद्र पर ही इनकी घोषणा कर दी।

सिकंदरी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए जीवनखेड़ी के संतोष मालवीय, सिकंदरी के मेहरबान सिंह, पदम ललावत, गोठड़ा के नानूराम मालवीय और पर्वतलाल मालवीय चुनाव लड़ रहे थे। पंचायत के तीन मतदान केंद्रो पर पंच और सरपंच उम्मीदवारों को प्राप्त मतो की गणना और मतदानकेंद्र वार घोषणा के बाद यहां अजीब हालात बन गए। चुनाव में सरपंच पद के प्रत्याशी मेहरबान सिंह को 92, पदम ललावत को 131, नानूराम मालवीय को 171 वोट मिले है। जीवनखेड़ी के संतोष मालवीय और गोठड़ा के पर्वतलाल मालवीय को बराबर 252-252 वोट मिले है।

उम्मीदवारों ने जोड़े वोट, अधिकृत फैसला 14 को

ग्राम पंचायत सिकदंरी में जीवनखेड़ी, सिकंदरी और गोठड़ा के तीन पोलिंग बूथ पर मतों की गणना को सरपंच पद के उम्मीदवारों के एजेंट्स ने जोड़ा है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक प्रत्येक पोलिंग बूथ पर प्राप्त मतों की गणना का टेबुलाइजेशन 14 जुलाई को किया जाएगा। इसी टेबुलाइजेशन के आधार पर परिणाम की अधिकृत घोषणा की जाएगी। टेबुलाईजेशन में भी यदि दो प्रत्याशियों के मत बराबर-बराबर आते है तो सरपंच पद का फैसला टॉस से होगा।
– डी.डी. शर्मा, तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण

Next Post

दिग्गज धराशायी,युवाओं को दिया जनता ने मौका

Sun Jun 26 , 2022
झाबुआ, अग्निपथ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण 25 जून को संपन्न हुआ। घोर प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के मध्य संपन्न हुए इस चुनाव में मतदाताओं ने जबरदस्त मतदान किया। मैदान में भाजपा कांग्रेस के कई दिग्गज नेता जो वर्षो से पंचायतों से लेकर जनपद और जिले में जमे थे इसबार मतदाताओं […]