गड़बड़ी का आरोप: खेड़ा पहाड़ के मतदाताओं ने की दोबारा से मतदान कराने की मांग

शाजापुर, अग्निपथ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण में हुए मतदान में जिम्मेदारों पर मनमानी और धांधली के लगातार आरोप लग रहे हैं और यही कारण है कि मतदाता कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दोबारा से मतदान कराने की मांग कर रहे हैं। अब खेड़ा पहाड़ गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दोबारा से मतदान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

जिला मुख्यालय से करीब 5 किमी दूरी पर बसे ग्राम खेड़ा पहाड़ के दर्जनों महिला और पुरूष मतदाता सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आंगनवाड़ी की मंजूबाई ने धोखाधड़ी करते हुए गांव की महिलाओं को बिना स्याही वाली मुहर थमाकर मत पेटी में खाली मतपत्र डलवा दिये। जिसके कारण मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार को मत नहीं दे सके।

जिसे जिताना चाहा, वह हार गया

खेड़ा पहाड़ के मतदाताओं का कहना है कि उन्होने जिसे जिताना चाहा वह तो हार गया, क्योंकि मतदान केंद्र पर बैठी मंजूबाई की वजह से उनका मतदान सही ढंग से नही हो सका। महिलाओं का कहना है कि जो प्रत्याशी सरपंच के रूप में जीता है उसकी मिलीभगत से मंजूबाई ने खाली मतपत्र पेटी में डलवाएं हैं। ऐसे में गांव में दोबारा से मतदान कराया जाए। गौरतलब है कि ग्राम पतोली में भी मतदान के दौरान धांधली किए जाने की ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी। वहीं अब खेड़ा पहाड़ के मतदाताओं ने मतदान में मनमानी का आरोप लगाया है।

इनका कहना

खेड़ा पहाड़ का पूरा मामला क्या है, मुझे पता नही है। मामला दिखवाने के बाद ही कुछ कहूंगी।

-मंजूषा राय, अपर कलेक्टर

Next Post

घर में बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना, युवक मृत मिला

Mon Jun 27 , 2022
देवास, अग्निपथ। एक युवक अपने घर में रविवार देर रात मृत अवस्था में मिला। उसके घर से बदबू आ रही थी, जिस पर आसपास के रहवासियों ने इस बात की सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दी थी। जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची जहां देखा तो युवक घर में मृत […]