महाराष्ट्र की युवती को बेचने वाले दंपत्ति सहित तीन आरोपियों को सजा

दुष्कर्म करने वाले को उम्रकैद भी,धमकाकर करवा दी थी शादी

उज्जैन,अग्निपथ। महाराष्ट्र की युवती को नौकरी के बहाने लाकर दुष्कर्म कर बेचने के करीब साढ़े तीन पुराने मामले में बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। प्रकरण में न्यायालय ने मुख्य दोषी को उम्रकैद की सजा दी। मामले में महिला सहित दो को तीन और पांच साल की कैद के साथ अर्थदंड भी दिया।

घटनानुसार महाराष्ट्र निवासी 19 वर्षीय युवती को उसके दो रिश्तेदार अपने दोस्त नितिन उर्फ प्रवीण पिता भगवान सालके (32)के साथ नौकरी के बहाने राजस्थान के मानगांव ले गए और नानी व भाई को जान से मारने की धमकी देकर भरत नामक व्यक्ति से शादी करवा दी। बाद में उज्जैन कोर्ट में नोटरी के बाद वापस ले जाने के दौरान वह कार से कूद गई थी, जिसे उपचार के बाद वन स्टॉप सेंटर रखा गया। यहां पीडि़ता ने 4 अक्टूबर 2018 को पुलिस को आपबीती सुनाई।

बताया कि रिश्तेदार व नितिन ने उसकी मर्जी के खिलाफ धमकाकर भरत को बेंच कर शादी करवाई। नितिन की पत्नी मौना उसे बंधक बनाकर रखती थी और नितिन ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। वारदात में उज्जैन का अमृत पटेल पिता बद्रीलाल (44) भी शामिल है। जानकारी पर पुलिस ने केस दर्ज कर किया था। मामले में अब तक की सुनवाई के बाद बुधवार को विशेेष व षष्ठम अपर सत्र न्यायाधीश ने फैसला सुनाकर नितिन, मोना और अमृत को सजा सुना दी।

किसे कितनी सजा

न्यायालय ने प्रकरण में महाराष्ट्र स्थित उस्मानाबाद के नितिन उर्फ प्रवीण सालके को दुष्कर्म में आजीवन अपरहण में 7 व अन्य धारा में 5 और 3 वर्ष की सजा दी। अमृत को 7 साल व मोना सालके 3 साल की सजा सुनाई। कोर्ट ने तीनों को 9500 रूपये अर्थदण्ड भी दिया है। प्रकरण में शासन का पक्ष विशेष लोक अभियोजक सूरज बछेरिया ने रखा। जानकारी उपसंचालक अभियोजन डॉ. साकेत व्यास ने दी।

पीडि़ता की कहानी उसी की जुबानी

महाराष्ट्र हाल मुकाम वन स्टॉप सेंटर निवासी 19 वर्षीय पीडि़ता के अनुसार मां द्वारा दूसरी शादी करने पर नानी पास रहते हुए केटरिंग का काम करती थी। रिश्तेदार देवानंद गवई, देवानंद सरवाड़े उनका नितिन उर्फ प्रवीण काम दिलाने के बहाने देवास लाए। यहां से नितिन का दोस्त बुलडाना और नीरज उर्फ निलेश पंडित व अमृत पटेल 3 जुलाई.2018 को भारत के घर मानगांव ले गए और भारत से शादी तय कर दी। मना करने पर पांचों ने धमकाया और 4 जुलाई 2019 को उज्जैन कोर्ट में नोटरी करवाकर भारत से शादी करा दी। वापसी के समय चलती बोलेरो से कूद गई। पुलिस ने पहले अस्पताल फिर वन स्टॉप पहुंचा दिया। वहां पुलिस के सामने नितिन,मोना सहित सभी की करतूत बयां कर दी।

Next Post

दानी गेट पर क्राइम ब्रांच की दबिश, जुआ खेलते 10 हिरासत में

Wed Jun 29 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। क्राइम ब्रांच की टीम ने देर शाम दानीगेट क्षेत्र के एक मकान पर दबिश देकर जुआ घर का पर्दाफाश किया है। 10 लोगों को हिरासत में लेकर महाकाल थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने बताया कि दानी गेट क्षेत्र में जैन मंदिर […]