निर्दलीय और भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों में झड़प

निर्दलीय प्रत्याशी का आरोप: महिलाओं से किया अभद्र व्यवहार, चाकू-ब्लेड से हमला

देवास, अग्निपथ। जैसे-जैसे नगरीय निकाय चुनाव की तिथि पास आती जा रही है। चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। कुछ ऐसा ही मामला शहर के वार्ड-12 में देखने को मिला। चुनावी माहौल के बीच यहां बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। यहां पार्षद पद के निर्दलीय और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों में झड़प हो गई। महिलाओं से अभद्र व्यवहार और चाकू-ब्लैड से हमले के आरोप भी भाजपाइयों पर लगे हैं।

वाकया भाजपा की जनसमर्थन रैली के दौरान हुआ। इसमें विक्रम सिंह पंवार व महापौर पद प्रत्याशी गीता अग्रवाल भी मौजूद थे। तभी पंवार के स्वागत को लेकर भाजपा पार्षद प्रत्याशी राजेश यादव व निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी मुकेश जैन के समर्थकों में वैष्णो माता मंदिर के सामने, मेंढकी रोड ओवरब्रिज के नीचे झड़प हो गई। निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश जैन ने आरोप लगाया कि हम पंवार का स्वागत करने गए थे। परंतु वहां पर महिलाओ को स्वागत नहीं करने दिया और उनके साथ झूमा झटकी करने के साथ बाल खींचने के बाद चाकू/ब्लैड से भी हमला किया जिससे महिलाओं को चोट भी आई है।

घटना के बाद वार्ड 12 से निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश जैन व उनके समर्थकों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्यालय के बाहर बैठकर जमकर हंगामा किया। जहां पहुंचे सीएसपी को भी महिलाओ ने खरी-खरी सुनाई। पुलिस द्वारा समझाइश के बाद सभी सिविल लाईन थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई। जहां पुलिस ने फरियादी मुकेश जैन की शिकायत पर रात को पौने 2 बजे स्वयं, उनके समर्थकों परिवार एवं वार्ड की महिलाओं के साथ मारपीट, धक्का मुक्की, गाली गलौच करने के आरोप में लगभग अज्ञात 20 लोगों पर सिविल लाइन थाने में पदस्थ उप निरीक्षक गौरव नगावत ने धारा 323, 294, 506, 34 व भारतीय दण्ड संविधान 1860 के तहत प्राथमिकी प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसकी विवेचना सिविल लाइन थाने में पदस्थ कपिल नरवले द्वारा की जा रही है।

सीएसपी विवेकसिंह चौहान ने कहा कि वार्ड-12 के निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी मुकेश जैन के कुछ समर्थको द्वारा भाजपा के पार्षद प्रत्याशी के समर्थकों के विरुद्ध मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। हमने आठ लोगो को मेडिकल के लिए भेजा है। पुलिस रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई करेगी।

भाजपा प्रत्याशी की सफाई

वही दूसरी ओर से भाजपा पार्षद प्रत्याशी राजेश यादव ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा कुछ लोगों के बहकावे में आकर पार्षद चुनाव लडऩे का मन तो बना लिया पर जब अब उन्हें जनसमर्थन नही मिल रहा था बौखलाहट के कारण ऐसे आरोप लगा रहे है। यादव ने कहा कि जो आरोप लगाए गए है वह निहायती घटिया आरोप है। वह महिलाओं से अभद्र व्यवहार मारपीट की बात कह रहे है अगर एक वीडियो क्लीपिंग भी मिल जाए जिसमे किसी महिला को हाथ लगाते हुए दिख जाए तो में निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देकर उसे विजय घोषित करवाऊंगा।

Next Post

महिदपुर में भाजपा के बागियों ने बजाया बगावत का बिगुल

Wed Jun 29 , 2022
एक तिहाई वार्डों में बिगाड़ सकते हैं समीकरण महिदपुर, अग्निपथ। जैसे-जैसे नगर पालिका चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे नगर के मुख्य बाजार, चौराहों के साथ-साथ गली मोहल्लों व बस्तियों तक में चुनावी माहौल गरमाने लगा है। 18 वार्डों वाली नगर पालिका में […]
chunav ticket bagawat