प्रचार के दौरान सीएम के मंच पर दुल्हन पहुंची

Ujjain shivraj chunav sabha me dulhan asha 29 06 22

उज्जैन, अग्निपथ। महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह जयसिंह पूरा में आम सभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उनकी नजर भीड़ में खड़ी एक दुल्हन पर पड़ी। जिसके बाद सीएम ने दुल्हन को मंच पर बुलाकर उसको आशीर्वाद दिया और शादी में आने का आश्वासन भी दिया।

उज्जैन में अपनी पांच अलग-अलग सभा के दौरान जयसिंह पुरा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपना भाषण और महापौर सहित बीजेपी के पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे थे। जयसिंह पुरा क्षेत्र में जनसभा में संबोधन के दौरान सीएम का अलग अंदाज देखने को मिला भाषण देते वक्त सीएम ने भीड़ में हाथों में पोस्टर लिए खड़ी दुल्हन आशा माली नामक युवती को मंच पर बुलाया और शादी के 1 दिन पहले उसको आशीर्वाद दिया।

भीड़ में खड़ी दुल्हन पर दुल्हन अपने हाथों में हम हैं लाडली का पोस्टर लिए खड़ी थी बस फिर क्या था कि सीएम ने लाडली दुल्हन को मंच पर बुला लिया और उसे नव जीवन का आशीर्वाद दिया और कहा कि अभी आचार संहिता चल रही है इसलिए अगर तुम्हें कुछ दूंगा तो विरोधी इस पर भी सवाल खड़े कर देंगे लेकिन चुनाव के बाद तुम्हारे घर जरूर आऊंगा। इस बात से दुल्हन काफी खुश नजर आई।

गुरुवार को शादी है आशा की

जयसिंहपुरा में रहने वाले आशा माली की गुरुवार को शादी है। उसकी बारात उज्जैन के त्रिवेणी नगर से आएगी। इससे पहले आज सीएम से आशीर्वाद मिलने के बाद काफी खुश नजर आई। उसने कहा बहुत ख़ुशी हु। सीएम ने शादी में आने का बोला है और सभी जरूरत पूरी करने का का आश्वासन भी सीएम ने दिया है।

Next Post

जेल में बंद प्रत्याशी ने सरपंच पद का चुनाव जीता

Wed Jun 29 , 2022
4 जून से बडऩगर जेल में बंद, बिना प्रचार के 81 मतों से जीत दर्ज की उज्जैन, अग्निपथ। हाल ही में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हुए कई जगह से मारपीट और बूथ केप्चरिंग की खबरे आई लेकिन उज्जैन जिले के बडऩगर जनपद की झालरिया ग्राम पंचायत […]