पड़ोसी कर रहे देखभाल, असली पिता भी बच्चों को अपनाने को तैयार नहीं
उज्जैन, अग्निपथ। शहर के देसाई नगर में रहने वाली एक कलयुगी माँ अपने दो मासूम बच्चो को रोता बिलखता छोड़ कर अपने पुरुष मित्र के साथ गायब हो गई। मां दो दिन से गायब है और मासूम बच्चों का ध्यान आस-पड़ोस के लोग रख रहे हैं।
3 दिन पहले रविवार रात आधी रात को देसाई नगर में रहने वाली महिला रानू अपनी 2 साल की मासूम बच्ची और 3 साल के लडक़े को कमरे में सोता ही छोड़ गई।
जब सुबह नींद से दोनों मासूम बच्चे जागे तो रोते हुए पड़ोसियों के पास पहुंचे। तब से लेकर अब तक पड़ोसी ही उनकी देखभाल कर रहे हैं, खाना खिला रहे हैं क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को भी सूचना की है, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चल सका है। देसाई नगर आंबापुरा क्षेत्र में लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि अनिल गुप्ता नामक व्यक्ति पंवासा में रहता है, जिससे उक्त महिला रानू की शादी हुई थी। पहले पति से अनबन के चलते रानू, अनिल से अलग हो गई। इसके बाद वह बर्फ के लड्डू बेचने वाले अभिषेक मौर्य के साथ रहने लगी, अब वह अभिषेक के पास से भी लापता हो गई है। पति पत्नी और वो के चलते दोनों बच्चों का लालन-पालन खतरे में पड़ गया है।
घर के चढ़ाव पर बैठी दो साल की मासूम रिया और पांच साल का लक्षित इंतजार कर रहे हैं कि उनकी मां आज तो आ ही जाएगी, तीन दिन बीत गए हैं पर न मां लौटी है और न ही सौतेला बाप। वास्तविक पिता पहले ही दोनो मासूमों को छोड़ चुका है। ऐसे में दोनों मासूम बच्चों की देखभाल पड़ोसी कर रहे हैं। भूख लगती है तो पड़ोसी खाना खिला देते हैं, कोई उन्हें कपड़े लाकर दे देता है। न मां को चिंता है और न ही बाप को।
पड़ोसियों के मुताबिक दोनों बच्चों की मां रानू अपने पूर्व पति अनिल गुप्ता को छोडक़र दोनो बच्चों को लेकर अपने प्रेमी के साथ यहां रह रही थी, अब वह दोनों बच्चों को छोडक़र अपने दूसरे पति के साथ चली गई है, ऐसे में बच्चे अनाथ हो गए हैं। लोगों ने पुलिस को भी सूचित किया लेकिन चुनावी ड्यूटी में व्यस्त रहने के कारण कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बीच पूर्व पति अनिल गुप्ता को भी सूचना दी तो वह भी बच्चों को लेने नहीं पहुंचा।