अपराधियों को बीच चौराहे पर गोली मारने की मांग
उज्जैन, अग्निपथ। गुरुवार दोपहर बजरंग दल और विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत और उदयपुर में जघन्य हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। बजरंग दल की ओर से आरोपियों को बीच चौराहे पर फांसी दिए जाने की मांग की गई है।
शहीद पार्क पर गुरुवार दोपहर बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चौबे की अगुवाई में संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी एकत्रित हुए। विरोध मार्च निकाला और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के साथ ही हत्या के आरोपियों का पुतला जलाया। बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चौबे ने बताया कि मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर शहर में कन्हैयालाल साहू की उस वक्त गर्दन काट कर जघन्य हत्या कर दी गई, जब वे अपनी दुकान में कपड़े सिलने का कार्य कर रहे थे। दो जिहादी, टेलर कन्हैया लाल की दुकान में कपड़े का नाप देने के बहाने आए और धोखे से कन्हैयालाल साहू पर जानलेवा हमला कर उनकी गर्दन काट दी, जिससे कन्हैयालाल साहू की मौके पर ही मौत हो गई।
पूरे देश में घटना की निंदा हिंदू संगठनों और हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा की जा रही है। देशभर में बजरंग दल द्वारा आरोपियों के पुतले फूंके जा रहे हैं। इसी श्रखंला में उज्जैन में बजरंग दल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के प्रबुद्धजनों को साथ लेकर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया है। दोनों हत्यारों को राजस्थान में गिरफ्तार किया गया है, बजरंग दल ने उन्हें बीच चौराहे पर गोली मारने अथवा फांसी देने की मांग की है। अंकित चौबे ने आरोप लगाया कि हत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर दोनों आरोपियों ने चेतावनी दे दी थी, इसके बावजूद भी राजस्थान सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया, इसकी वजह से घटना घटित हो गई।
शहीद पार्क पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने देश का बल बजरंग दल, जय जय सियाराम और आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। मामला संवेदनशील है लिहाजा विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। बजरंग दल के इस विरोध प्रदर्शन में में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, विभाग मंत्री महेश तिवारी, जिला मंत्री मनीष रावल, बजरंगदल जिला संयोजक अंकित चौबे, रमेश पांडे आदी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दबंग हिंदू सेना ने टॉवर पर फूंका पुतला
राजस्थान के उदयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना से आक्रोशित दबंग हिंदू सेना ने सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत डॉ. अवधेशपुरी महाराज की मौजूदगी में आतंकियों का पुतला दहन किया। साथ ही राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि कन्हैया लाल साहू के हत्यारे एवं समूची मानवता के दुश्मन दोनों आतंकवादियों को फांसी की सजा हो। स्थानीय पुलिस प्रशासन के दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही हो। सत्य बोलने का साहस करनेवालों की रक्षा के साथ ही केन्द्र सरकार जघन्य अपराधियों के तुरन्त एनकाउन्टर का कानून बनाए।
राजस्थान सरकार कन्हैया लाल के परिवारवालों को 5 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करे। दबंग हिन्दूसेना संयोजक लोकेश शर्मा ने बताया कि इस मौके पर परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने कहा कि उदयपुर राजस्थान में मानवता को शर्मसार करने वाली अति नंदिनीय घटना हुई है। एक निर्दोष हिंदू कन्हैयालाल साहू की उसकी दुकान पर दिनदहाड़े निर्दयता पूर्वक बेरहमी से हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई। टॉवर पर प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद दबंग हिन्दूसेना के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने कहा कि वे कन्हैया लाल के परिवार एवं मानवता के साथ खड़ी है तथा हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग करती है।