भाजपा की शिकायत-कांग्रेस ने खर्च किए 30 लाख

व्यय लेखा प्रबंधन ने शुरू की जांच, कांग्रेस ने कहा- तंत्र का दुरूपयोग कर रही सरकार

उज्जैन, अग्निपथ। कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी महेश परमार के पक्ष में किए जा रहे प्रचार पर हुए खर्च से जुड़ी एक शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग को की गई है। भाजपा की ओर से दावा किया गया है कि महापौर पद के निर्वाचन के लिए व्यय सीमा 15 लाख रुपए तय है लेकिन कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार के प्रचार में अब तक 30 लाख रुपए से ज्यादा की रकम खर्च की जा चुकी है। इस शिकायत पर व्यय लेखा प्रबंधन के नोडल अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि शिकायत झूठी है और सत्तारूढ़ भाजपा तंत्र का दुरूपयोग कर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।

भाजपा की ओर से सैय्यद रईस ने तय रकम से ज्यादा खर्च की शिकायत निर्वाचन आयोग दर्ज कराई है। निर्वाचन खर्च से जुड़ी शिकायतों को निर्वाचन आयोग और निर्वाचन के कर्तव्यों से जुड़े अधिकारी बेहद गंभीरता से लेते है। इस तरह की शिकायतें सही पाए जाने पर निर्वाचन शून्य तक घोषित हो जाता है। व्यय लेखा प्रबंधन के नोडल अधिकारी ने कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी महेश परमार के विरूद्ध की गई शिकायत पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी के नोडल अधिकारी से भी प्रतिवेदन मांगा है। शनिवार को शिकायतकर्ता सैय्यद रईस को बुलाकर उनका पक्ष सुना गया और उनके बयान दर्ज किए गए।

चुनाव में अब तक कितना खर्च

  • प्रत्येक 3 वार्ड में महेश परमार और कांग्रेस के प्रचार में 1 गाड़ी लगाई गई है। पिछले 10 दिन से 49 वार्डो में 15 गाडिय़ा दौड़ रही है। इन पर अब तक 5 लाख 70 हजार रूपए खर्च हो चुके है।
  • शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर 3 बाय 4 वर्गफिट साइज के लगभग 1 हजार पोस्टर-बेनर लगे है। निर्वाचन द्वारा तय रेट के मुताबिक ही इन पर लगभग 12 लाख रूपए खर्च हो चुके है।
  • पूरे शहर में लगभग 30 हजार मल्टी कलर पेम्प्लेट बंटवाए गए, निर्वाचन द्वारा तय रेट के अनुसार इन पर लगभग 15 लाख रूपए खर्च हुए है।
  • नकली मतपत्र के फ्लेक्स भी हर वार्ड में 5-5 लोग लेकर घूम रहे है, इन पर भी लगभग 1 लाख रुपया खर्च हुआ है।
    जैसा शिकायत में उल्लेख है…

इनका कहना

कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से प्रत्येक व्यय की वास्तविक जानकारी निर्वाचन पदाधिकारियों को सौंपी जा रही है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा द्वारा झूठी शिकायत की गई। भाजपा शासन तंत्र का दुरूपयोग कर रही है। – विवेक गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस

Next Post

कैसे निकलेगी सवारी: महाकालेश्वर मंदिर पालकी द्वार रैंप का निर्माण कार्य अधूरा

Sat Jul 2 , 2022
यूडीए के ईई ने कहा- टप्पे बन चुके, रोड का मटेरियल एक दिन पूर्व उठाया जाएगा उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगामी 18 जुलाई को भगवान महाकाल की श्रावण मास की पहली सवारी निकाली जाएगी। लेकिन मंदिर की पालकी जिस मुख्य प्रवेश द्वार से निकलेगी। उसका कार्य […]