नशे की लत ने मौसी के घर को बनाया निशाना

शराब खोर से लाखों का माल बरामद, पिता भी हिरासत में

उज्जैन, अग्निपथ। झोपड़ी में रहने वाला एक युवक शराबखोरी में जमकर पैसे उड़ाते हुए पुलिस की नजर में आया। शंका के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया तो गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुई चोरी की वारदात खुल गई। इस शख्स ने अपनी ही मौसी के घर को निशाना बनाया था। आरोपी का पिता भी पुत्र की इस करतूत में शामिल निकला। उसे भी हिरासत में ले लिया गया है।

एकतानगर में 30 जून और 1 जुलाई की मध्य रात्री साड़ी और सिलाई का काम करने वाली मंजू केवट के मकान में चोरी हो गई थी। चोर यहां से करीब 7 साल लाख रूपए कीमत का माल ले गए थे। चोरी की यह वारदात मंजू की बहन के बेटे दीपक रायकवार द्वारा की गई थी, दीपक मंजू के घर से कुछ ही दूरी पर झोपड़ीनुमा घर में पिता प्रभुलाल के साथ रहता है। पिता प्रभुलाल भी उसकी करतूत में शामिल था।

पिता-पुत्र की निशानदेही पर पुलिस ने 3.5 लाख रूपए कीमत के आभूषण और 1 लाख 80 हजार रुपये नगद के साथ 50 हजार रुपयों से भरा गुल्लक आरोपी के घर में रखी पलंग पेटी से बरामद किया है। नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि दोनों से माल बरामद होने के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पिता प्रभुलाल और पुत्र दीपक दोनों शराब के आदी है। दीपक अपनी मौसी मंजू के घर आता जाता था, उसे घर की पूरी जानकारी थी। उसे पता था कि मौसी रिश्तेदार के यहां मान के कार्यक्रम में गई है। घर पर उनकी 2 बहू है, जो रात में ऊपर वाले कमरे में सोती है। इसी का फायदा उठाकर उसने नीचे मकान का ताला तोडकऱ वारदात को अंजाम दे दिया। एकता नगर में चोरी की सूचना के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो पता चला कि एकतानगर में रहने वाला दीपक रायकवार सुबह से शराब में रूपए खर्च कर रहा है।

संदेह के आधार पर उसे थाने लाया गया। शनिवार सुबह जब मंजू केवट दर्ज कराई शिकायत की प्रति लेने पहुंची तो उसने दीपक को थाने में देखा। मौसी को देख दीपक ने उससे प्रार्थना की, बोला- मौसी मुझे छुड़ा लो। तुम्हारे आभूषण घर पर रखे है, नशे में ताला तोड़ दिया था। बेटे की करतूत पर बाप ने भी पर्दा डालने की कोशिश की। पुलिस जब उसके घर पहुंची तो प्रभुलाल कहता रहा- मेरे बेटे को फांसी पर चढ़ा दो, मुझे कुछ नहीं पता है। उसे हिरासत में लेकर घर की तलाशी ली गई तो पलंग पेटी में चोरी का माल रखा मिला। पेटी में से मंजू के घर से चुराया गया रुपयों से भरा गुल्लक, सोने के आभूषण (कीमत 3.50 लाख) और नगद 1.80 लाख रुपये बरमाद कर लिए गए।

खेत पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला शव

उज्जैन, अग्निपथ। चिंतामण थाना क्षेत्र के लेकोड़ा गांव में 42 साल उम्र के एक शख्स की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। युवक का नाम अनिल पिता भगवान चौधरी है। अनिल चौधरी शनिवार की शाम को अपने खेत पर गया था। शाम करीब 7 बजे उसके भांजे मनोज ने उसे अचेत अवस्था में देखा। परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अनिल चौधरी की मौत की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है।

Next Post

कुएं के चक्कर में पड़ोसियों में चले हथियार

Sun Jul 3 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। महिदपुर तहसील में थाना झारड़ा के अंतर्गत ग्राम मालिया में शनिवार शाम कुएं से पानी भरने की बात को लेकर दो पड़ोसी परिवार के बीच जमकर हथियार चले। जिला अस्पताल में इलाज करा रहे संजय पिता शंकरलाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम माल्या ने बताया कि उनके घर […]