शाजापुर, अग्निपथ। जिले के कालापीपल क्षेत्र के एक खेत में मिले अज्ञात शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए चार आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला प्रेम संबंध में हत्या का निकला।
पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने सोमवार को शाजापुर सीसीटीवी कंट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता में बताया कि थाना कालापीपल अंतर्गत एक अज्ञात शव ग्राम सिलोदा रोड़ पर खेत में 1 जुलाई को पड़ा हुआ मिला था। मृतक की पहचान सुरेन्द्र उर्फ पप्पू परमार पिता शिव परमार निवासी कालापीपल 40 वर्ष के रूप में हुई थी। जांच में आए तथ्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया मृतक की किसी हथियार से वार कर गंभीर चोंट पहुंचाकर हत्या किया जाना सामने आया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल के नेतृत्व एवं एसडीओपी दयाराम माले के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। जांच में पता चला कि मृतक ट्रक चालक था और अकसर घर से बाहर रहता था, ऐसे में उसकी पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं था और उसके घर पर जाने-अनजाने लोग रात के समय आते थे। इस बिन्दु पर छानबीन करने पर मृतक की पत्नी से संदीप मेवाड़ा निवासी भरदी रोड कालापीपल मण्डी, श्रवण नायक निवासी कालापीपल मण्डी से प्रेम संबंध होने का खुलासा हुआ।
इन्हीं प्रेम प्रसंग के चलते आरोपियों ने मृतक को योजनापूर्ण तरीके से अपने रास्ते से हटाने के लिए हत्या करने की घटना कारित की। योजना के मुताबिक आरोपी संदीप अपने साथ सुरेंद्र को बाइक पर बैठाकर ले गया और आरोपी श्रवण नायक एवं उसका साथी घटनास्थल पर पहले से ही हथियार लेकर मिले। आरोपियों ने सुरेंद्र के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी, नाबालिग सहित संदीप और श्रवण को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है।