नहीं पच रही चुनाव में हार: पूर्व सरपंच ने किया जीतने वाले के समर्थकों पर जान लेवा हमला

पूर्व सरपंच सहित 19 पर केस दर्ज

धार, अग्निपथ। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतगणना के बाद गंधवानी में विवाद की घटनाएं जारी है। चुनाव हारने वाले पूर्व सरपंचों की दंबगई देखने को मिल रही है। ऐसा ही मामला 3 जुलाई सुबह 9 बजे ग्राम खरबयड़ी में देखने को मिला है। कई बार से निर्विरोध चुने जा रहे पूर्व सरपंच सुभान सिंह इस बार अपने ही भांजे की बहू से चुनाव हार गए। इस हार की बौखलाहट में सुभान ने अपने साथियों के साथ जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों पर हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। हमले में 5 लोगों को चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में 19 लोगों पर नामजद केस दर्ज किया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार फरियादी धनसिंह पिता छोटिया डावर निवासी खरबयड़ी-पटेलपुरा की रिपोर्ट पर पुलिस ने पूर्व सरपंच सुभान पिता भुरला, भुवान पिता गुलाब, भेरू पिता गुलाब, बनसिंह पिता पदम, बिलाम पिता भुरला, राधेश्याम पिता भुरला, धरम पिता भुरला, राजाराम पिता शोभान, केरू पिता सुमा, केंदरसिंह पिता गुलाब, नवलसिंह पिता मगरसिंह, नानुराम पिता भुरला, रायसिंह पिता डुंडिया, महेश पिता बनसिंह, राकेश पिता थानसिंह, नीलेश पिता भुवान, रामदास पिता बिलाम, अंतोष पिता जोगड़ा व अर्जुन पिता बनसिंह सभी निवासी खरबयड़ी के खिलाफ धारा-147, 148, 149, 294, 323 व 506 भादवि के तहत केस दर्ज किया है।

ये है घायल

इस हमले के कारण 5 लोग घायल है। इनमें फरियादी धनसिंह, सुंदरलाल मछार, गुमान मछार, आशीष मछार व राजेंद्र मछार को चोट आई है। इसमें धनसिंह के हाथ में फ्रैक्चर होने की बात डॉक्टरों ने बताई है। ग्रामीणों की माने तो बदमाशों ने फालिये व पत्थर से अचानक हमला कर दिया। हमले के वक्त फरियादी व अन्य लोग मंदिर के ओटले पर बैठे हुए थे। ऐसे में किसी को बचने का मौका नहीं मिल पाया।

… इधर जीते हुए प्रत्याशी के पति पर किया हमला, प्रकरण दर्ज

शाजापुर, अग्निपथ। चुनाव में हुई हार से नाराज आरोपियों ने जीते हुए महिला प्रत्याशी के पति का रास्ता रोककर जाति सूचक गालियां दीं और लोहे की टामी से मारपीट करने का प्रयास किया। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

ग्राम साजोद निवासी रामचन्द्र पिता कचरूलाल अहिरवार 42 वर्ष ने लालघाटी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी रेखाबाई ने शाजापुर जनपद सदस्य का चुनाव वार्ड क्रमांक 16 से लड़ा था और वह चुनाव जीत गई है, लेकिन पत्नी के खिलाफ अन्य प्रत्याशी थे जो चुनाव हार गए हैं। चुनाव में हार जाने की बात को लेकर हारे हुए प्रत्याशियों के लोग रंजिशवश मारपीट पर उतारू हैं।

फरियादी ने बताया कि रविवार दोपहर को वह ग्राम दुहानी में धीरपसिंह देवड़ा के घर मिलने गया था, जब वह वहां से लौट रहा था तो साजोद गांव से पहले ग्राम दुहानी के होकमसिंह पिता जालमसिंह राजपूत, भगवानसिंह पिता जानमसिंह राजपूत, माखनसिंह पिता अमरसिंह राजपूत और भगवतसिंह पिता माखनसिंह राजपूत ने रास्ता रोक कर चुनावी रंजिश के चलते टामी फेंक कर मारपीट करने की कोशिश की। साथ ही जाति सूचक गालियां देकर अपमानित करते हुए दुहानी में नही आने की धमकी दी। फरियादी ने बताया कि यदि वह मौके से भागकर अपनी जान नही बचाता तो आरोपी उसकी हत्या कर देते। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

Next Post

बेटी के हत्यारों को फांसी दें

Mon Jul 4 , 2022
आक्रोशित भीड़ जगह जगह दे रही है ज्ञापन रुनिजा (बडऩगर), अग्निपथ। ग्राम खेड़ावदा में शनिवार को कक्षा नौवीं की छात्रा की जघन्य हत्या को लेकर गांव-गांव में जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। धीरे-धीरे लोग सडक़ों पर उतरते जा रहे हैं। खेड़ावदा के युवाओं ने बडऩगर तहसील कार्यालय पर पहुंचकर […]
Badnagar chattra hatya aakrosh 07 04 22