बडऩगर में 76 प्रतिशत से अधिक वोट डले
बडऩगर, अग्निपथ। आखिरकार नगर सरकार के चुनाव के लिए बुधवार को 18 वार्ड पार्षद पदों के लिए मतदान शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हूआ। हालांकि छिटपुट घटनाओं की खबरें कुछ मतदान केन्द्रों से सामने आई । जिसे पुलिस द्वारा समय रहते काबु में कर लिया गया। इव्हीएम मशीन से हुए मतदान में कुल 29 हजार 439 मतदाताओं में से 22 हजार 536 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जो 76.55 प्रतिशत रहा। इनमें 11 हजार 756 पुरुषों व 10 हजार 777 महिलाओं ने वोट डाले। मतदान में वृद्ध, दिव्यांग व अस्वस्थो ने भी अपनी रूचि दिखाई।
वार्ड वार मतदान केन्द्रो पर मतदान का आंकड़ा
- वार्ड 1 में 1821 में से 1497(740 व 757)
- वार्ड 2 में 1372 में से 1122 (587 व 535)
- वार्ड-3 में 1367 में से 1042 (570 व 472)
- वार्ड-4 में 1604 में से 1149 (578 व 571)
- वार्ड-5 में 1539 में से 1268 ( 651 व 617 )
- वार्ड-6 में 1656 में से 1266 ( 550 716 )
- वार्ड-7 में 1741में से 1313 ( 608 व 705)
- वार्ड 8 में 1786 में से 1377 (646 व 731)
- वार्ड 9 में 1659 में से 1264 (659 व 605)
- वार्ड-10 में 2330 में से (420 व 488 व 381)
- वार्ड-11 में 1688 में से 1267 (701 व 566)
- वार्ड-12 में 1863 में से 1459 (731 व 728)
- वार्ड-13 में 1671 में से 1224 (595 व 629)
- वार्ड-14 में 1459 में से 1085 (506 व 579)
- वार्ड-15 में 1285 में से 1062 (532 को 531)
- वार्ड-16 में 1276 में से 1158 (582 576)
- वार्ड-17 में 1460 में से 1259 (677 और 582)
- वार्ड-18 में 1862 में से 1434 (686 व 748)
नोटः कोष्ठक में दिए आंकड़े क्रमशः मतदान करने वाले पुरुष और महिला मतदाताओं के हैं।
वार्ड 10 में 420 का आकड़ा-वार्ड 16 में अधिक मतदान
सबसे अधिक मतदान वार्ड 16 के दोनो केन्द्र को जोड़ कर 90.75 प्रतिशत रहा। जबकि सबसे ज्यादा मतदाताओं वाले वार्ड 10 में सबसे कम मतदान 55.32 प्रतिशत रहा। यहां पर तीन मतदान केन्द्र में से एक मतदान केंद्र पर 420 मतदाताओं ने वोट डाले। वार्ड 1 के एक मतदान केन्द्र पर 448 में से 361 सबसे अधिक महिलाओं ने मतदान किया। इसी वार्ड के दूसरे मतदान केन्द्र पर 491 में से 407 सबसे अधिक पुरुषों ने मतदान किया। वही महिलाओं का सबसे कम मतदान वार्ड 10 के एक केन्द्र पर 354 में से 181 रहा जबकि पुरुषो में भी इसी वार्ड के एक केन्द्र पर मतदान 320 में से 199 रहा।
17 को खुलेगा भाग्य का पिटारा
नगर सरकार के लिए 18 पार्षदो के चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस के 18-18 व शिवसेना के 7 उम्मीदवार के साथ 10 निर्दलीय सहित कुल 54 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में थे। जिनकी किस्मत मतदाताओं की ऊंगली से बुधवार को इव्हीएम में कैद हो गयी है। जिनके भाग्य का पिटारा 17 जुलाई को खुलेगा जिसके बाद ही पता चल पायेगा की कौन जीता और कौन हारा।
बाहर गहमागहमी
मतदान केन्द्रों के बाहर उम्मीदवारों के प्रतिनिधि टेबल लगा कर बैठे थे। जिनमें कुछ वार्डो में शांति व सुनापन छाया था वही संवेदनशील सहित कुछ मतदान केन्द्रों पर गहमागहमी का माहौल दिखा। वार्ड 18 रेलवे स्टेशन पोलिंग बूथ के बाहर दो दलो के कार्यकर्ताओं में आपस में कहासुनी व धक्कामुक्की तक हो गई। जहां पुलिस द्वारा व्यवस्था सम्हालने के बाद मामला शांत हुआ। इसी प्रकार कुछ अन्य मतदान केन्द्रों पर भी छिट – पूट झडप उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं में देखने को मिली।
कुछ के चेहरे उतरे – कुछ के खिले
मतदान के दौरान सभी उम्मीदवार मतदान के आखरी समय तक जीत के लिए अपना दम लगाते रहे। ऐसे में जहां कुछ के चेहरे उतरे हुए नजर आए वहीं कुछ के चेहरे फर रौनक छायी हूई रही। ऐसे में कुछ ने तो मतदान से पूर्व ही अपनी और से मतदाताओं व सहयोगियों का आभार व्यक्त कर दिया वही कुछ ने मतदान के बाद। इनमें से कुछ चेहरे ऐसे भी नजर आऐ जिन्होंने अपनी हार का अहसास हो गया है।
बारिश ने दिया साथ
भरी बरसात में चुनावी तारीख के ऐलान के बाद मतदान पर बारिश रूपी बादल का साया मण्डरा रहा था। किन्तु मतदान के दिन बारिश ने साथ दिया व बारिश के विघ्न के बिना मतदान सम्पन्न हो गया। हालांकि मतदान के एक दिन पूर्व हूई बारिश से कुछ मतदान केन्द्रों पर मैदान में कीचड़ नजर आया। जिससे मतदाताओं को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा । वहीं मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग के लिए ट्राइसिकल नही होने के कारण दिव्यांगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसा नजारा वार्ड-3 पर देखने को मिला जहां मतदाता को उठाकर मतदान केन्द्र में ले जाया गया।
110 वर्षीय वृद्धा ने किया मतदान
नगर सरकार हेतु पार्षदो के लिऐ हूऐ मतदान में युवाओं, महिला , पुरुषो ने अपना जोश दिखाया है। वहीं वृद्ध, दिव्यांग व अस्वस्थो होकर भी इन्होने मतदान में रूचि दिखाई । जिन्हे परिजन विभिन्न साधनो से तो हाथो में उठाकर मतदान केन्द्र तक लेकर पहुंचे व मतदान करवाय। वार्ड 5 में 110 वर्षीय भुलीबाई ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी प्रकार अन्य केन्द्रो से भी उम्रदराज महिला – पुरुष मतदाताओं के मतदान की खबरे है।