देवास, अग्निपथ। जैसे-जैसे नगरीय निकाय चुनाव की तिथि पास आती जा रही है वार्ड-12 सुर्खियों में आ रहा है। वार्ड में चुनाव के दौरान उपद्रव की घटना थमने का नाम नही ले रही है। कुछ असामाजिक तत्वों ने कई चार पहिया वाहनों के कांच बुधवार अलसुबह फोड़ दिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। देर रात हुई घटना में एक नया वाहन भी है, जो दो दिन पहले ही वार्डवासी ने खरीदा है। आए दिन हो रही घटनाओं से वार्डवासी भयभीत है।
घटना के बाद रहवासियों ने आक्रोश जताया और चुनावी रंजिश के चलते यह सब होना बताया। घटना के बाद चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों ने अपना पक्ष रखा। बुधवार सुबह रहवासी सिविल लाइन थाने पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया। बताया जा रहा है कि वाहनों में तोडफ़ोड़ करने वाले 5 लडक़े सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं। इनकी पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
रहवासियों ने बताया कि बुधवार अलसुबह सुबह करीब 3.35 बजे के आसपास कुछ असामाजिक तत्व आए और वाहनों में तोडफ़ोड़ करने लगे। इनके हाथों में डंडे व पत्थर थे। करीब 5 चार पहिया वाहनों के कांच फोड़े गए हैं। तोडफ़ोड़ के दौरान आहट होने पर कुछ लोगों की नींद खुल गई, ये बाहर आए तब तक असामाजिक तत्व रफूचक्कर हो चुके थे। मामले में फरियादी कमलेश पंवार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने धारा 427 के तहत केस दर्ज किया है।
इन वाहनों के फुटे कांच
जानकारी के अनुसार राजारामनगर क्षेत्र के निवासी कमलेश पंवार जिनकी कार-एमपी 09 सीक्यू 2843, अनिकेत गुहेत की कार-एमपी 09 एमएम 4000, हिम्मतसिंह सिसौदिया की नई कार है जो एक दिन पूर्व ही लाए थे उसके कांच भी फोड़ दिए गए। राज ठाकुर की कार-एमपी 41 सीबी 3643, दिनेश नागर की मैजिक-एमपी 41 आर 1309 उक्त सभी वाहन घर के बाहर खड़े थे जिनमें तोडफ़ोड़ हुई है।
उधर क्षेत्र की महिलाओं ने घटना पर आक्रोश जताया और कहा कि हमारे राजारामनगर में अभी तक किसी का नुकसान नहीं होता था, किसने वाहनों के कांच को फोड़ा, क्यों फोड़ा हम ये जानना चाहते हैं। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। आज गाड़ी के कांच फोड़े है, कल कुछ और करेंगे, हम कोई भी इसे सहन नहीं करेंगे। हम सबकी पार्टी में हैं, जिसको वोट देना होगा देंगे, न इसने खरीद लिया न उसने खरीद लिया। क्षेत्र की रहवासी महिला कुसुम कुशवाह ने कहा जिन गाडिय़ों के कांच फोड़े हैं उसमें एक नई गाड़ी है, कल तो उसके मालिक ने मिठाई बांटी थी आज कांच फूट गए।