सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की तो काट दी घर की बिजली

नए बिजली मीटर से परेशान उपभोक्ता को राहत के बजाए प्रताडऩा

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में जब से घरों में नए बिजली मीटर लगे है तब से आम उपभोक्ताओं की बिजली बिल की रकम एकाएक बढ़ जाने की शिकायतें भी तेजी से बढ़ी है। हद तो यह है कि जब उपभोक्ता बढ़े हुए बिजली बिलों की शिकायत करते है तो बिजली कंपनी के अधिकारी उन्हें राहत देने के बजाए उल्टे धमकियां देने लगते है। जयसिंहपुरा इलाके के एक युवक ने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर बढ़े हुए बिजली बिल की शिकायत की तो उसके घर की लाईट ही काट दी गई।

जयसिंहपुरा के पास ध्रुव नगर में रहने वाले संतोष पिता दरियाव सिंह के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। संतोष सब्जी का ठेला लगाकर गुजर-बसर करता है। संतोष के घर का बिजली बिल 2 हजार 767 रूपए आया था। 3 जुलाई को संतोष ने यह बिल भर भी दिया है। संतोष मेवाड़ा का कहना है कि पहले उसके घर का मासिक बिल औसत 200 से 250 रूपए महीना आया करता था। जब से नया मीटर लगा तब से बिल की राशि बढक़र हर महीने 2200 से 2500 रुपए प्रति महीना हो गई है।

संतोष मेवाड़ा ने सीएम हेल्पलाईन पर इसकी शिकायत की। एक बार उनके घर का मीटर बदल भी दिया गया। मीटर बदलने के बाद भी जब बिल में राहत नहीं मिली तो फिर से संतोष ने सीएम हेल्पलाईन में शिकायत कर दी। वह चाहता है कि उसके घर लगे मीटर की जांच की जाए। संतोष से बाहर करके उसे राहत दिलाने के बजाए अब बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी उसे फोन कर धमका रहे है।

उसे शिकायत वापस लेने को कहा जा रहा है और यह भी कहा जा रहा है कि यदि शिकायत वापस नहीं ली तो घर का बिजली कनेक्शन भी नहीं जोड़ा जाएगा। संतोष के घर में पत्नी है, दो छोटी बेटियां है। पूरा परिवार बरसात के इन दिनों में अंधेरे में रहने को मजबूर है। बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ हुई बातचीत की दो ऑडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।

Next Post

हैवान चाचा के खिलाफ लोगों का भडक़ा गुस्सा

Fri Jul 8 , 2022
टॉवर चौक पर प्रदर्शन कर फांसी देने की मांग उज्जैन, अग्निपथ। भाई की मासूम बेटी के साथ हैवानियत करने वाले चाचा की 24 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर शुक्रवार शाम लोगों का गुस्सा भडक़ गया। टॉवर चौक पर सैकड़ों की संख्या में जमा होकर फांसी देने की मांग […]
chacha rape fansi ki maang 08 07 22