बैंक अधिकारी बन महिला के 84 हजार दूसरे खाते में ट्रांसफर किए

सीवीवी नंबर पूछकर बनाया शिकार, केस दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। सेठीनगर की महिला को अज्ञात महिला ने बैंक अधिकारी बन फांसा और उसके खाते से 84 हजार रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए। पीडि़ता की कार्रवाई से 42 हजार रुपए तो वापस मिल गए। शेष राशि नहीं होने मिलने पर उसने माधवनगर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

टीआई दिनेश प्रजापति ने बताया कि सेठीनगर निवासी पलक उर्फ कुसुम पति पवन शिवा (36) ने 1 नवंबर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से क्रेडिट लिया, लेकिन उसका पिनकोड नहीं आया था। 17 नवंबर को हैदराबाद से अज्ञात महिला ने उन्हें बैंक अधिकारी बन कॉल किया।

पिनकोड जारी करने का हवाला देते हुए कार्ड का सीवीवी नंबर व जन्म दिनांक पूछा और पलक के 84 हजार रुपए दो खातों में ट्रांसफर कर लिए। मामले का उस समय पता चला जब कुसुम ने शिवा के बाहर से आने पर उन्हें क्रेडिट कार्ड बनने की जानकारी दी। शिवा ने कुसुम का अकाउंट चैक किया तो 84 हजार रुपए ट्रांसफर होना सामने आया। नतीजतन 19 दिसंबर को कुसुम की रिपोर्ट पर अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

साइबर सेल की मदद से आधी राशि वापस

ठगी होने का पता चलते ही कुसुम ने साइबर सेल में शिकायत की। सेल ने अज्ञात महिला का अकाउंट सीज करवाकर 42 हजार रुपए पुन: कुसुम के खाते में ट्रांसफर करवा लिए, लेकिन शेष राशि अन्य के खाते में ट्रांसफर होने के कारण वापस नहीं आ सके।

Next Post

बंगाल चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का ऐलान- अगर दहाई अंकों में आईं भाजपा की सीटें तो छोड़ दूंगा ट्विटर, सेव कर लें ट्वीट

Mon Dec 21 , 2020
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। टीएमसी में शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेताओं के इस्तीफे से मची खलबली के बीच अमित शाह के दौरे के बाद से ही सियासी हलचल तेज है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की […]