‘महेश’ उज्जैन चुनाव में उलझे रहे, तराना में कांग्रेस साफ हो गई

court

जिला पंचायत में भाजपा को मिली 11 सीट, कांग्रेस को 5

उज्जैन, अग्निपथ। जिला पंचायत के 21 वार्डो में हुए चुनाव के परिणामों की स्थिति अब लगभग साफ हो गई है। जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा ने 21 में से 11 सीटें हांसिल कर ली है और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा का कब्जा लगभग तय हो गया है। तराना और महिदपुर में परिणाम थोड़े चौंकाने वाले रहे। तराना से कांग्रेस के विधायक महेश परमार उज्जैन में महापौर का चुनाव लडऩे में व्यस्त रहे और उनके अपने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी। ठीक यही स्थिति महिदपुर की भी बनी है। महिदपुर में भाजपा के विधायक बहादुरसिंह चौहान के प्रति नाराजगी ने भाजपा का पूरी तहसील में सूपड़ा साफ कर दिया है। महिदपुर की चारों जिला पंचायत सीट भाजपा हार गई है। भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़े दो उम्मीदवारों ने यहां से जीत दर्ज की है।

तीन चरण में हुए जिला, जनपद और ग्राम पंचायत के चुनावों के परिणामों की अधिकृत घोषणा फिलहाल नहीं हुई है। तीन चरण में परिणामों की घोषणा होना है। जिला पंचायत के परिणामों की घोषणा 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर होगी। पंचायत चुनावों में मतों की गणना बूथ पर ही हो जाती है लिहाजा परिणाम लगभग-लगभग साफ हो चुके है। जिला पंचायत में 11 वार्डो में भाजपा, 5 में कांग्रेस और 5 में निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते है। जो 5 बागी चुनाव जीते है, उनमें भी 3 भाजपा से जुडे हुए थे। पार्टी ने अधिकृत उम्मीदवारी नहीं दी लिहाजा चुनाव में बागी बनकर उतर गए थे।

इन्होंने दर्ज की जीत

भाजपा- वार्ड नंबर 1 शोभाराम मालवीय, वार्ड नंबर 4 अमरसिंह पटेल, वार्ड नंबर 6 अजीता परमार, वार्ड नंबर 7 ईश्वर जिगर, वार्ड नंबर 8 ओमप्रकाश राजोरिया, वार्ड नंबर 14 राधिका गजेंद्र सिंह, वार्ड नंबर 15 शारदाबाई राकेश चंद्रवंशी, वार्ड नंबर 18 कमलाबाई अंतरसिंह, वार्ड नंबर 20 रामप्रसाद पंड्या, वार्ड नंबर 21 श्यामूबाई मोहरी।

कांग्रेस- वार्ड नंबर 3 मंजू वर्मा, वार्ड नंबर 11 दरजीत कौर, वार्ड नंबर 13 रतनबाई मंडोवरा, वार्ड नंबर 16 राधा भीमराज मालवीय, वार्ड नंबर 19 हेमलता बालूसिंह पंवार।

निर्दलीय- वार्ड नंबर 2 सुरेश चौधरी, वार्ड नंबर 5 शिवानी कुंवर, वार्ड नंबर 9 मुकेश परमार, वार्ड नंबर 10 श्यामसिंह चौहान, वार्ड नंबर 12 प्रताप सिंह आर्य।

महिदपुर में भाजपा को झटका

महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में जिला पंचायत के 10, 11,12 और 13 नंबर वार्ड आते है। 10 से भाजपा के बागी श्यामसिंह चौहान चुनाव जीते है। 11 से कांग्रेस की दलजीत कौर ने जीत हांसिल की है। 12 नंबर वार्ड से भाजपा से बागी प्रतापसिंह आर्य भाजपा से बागी होकर चुनाव जीते है। वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस की रतनबाई मंडोवरा ने जीत हांसिल की है। भाजपा के चारों अधिकृत प्रत्याशी यहां से चुनाव हार गए। पिछले जिला पंचायत बोर्ड में महिदपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का 4 में से 3 सीटों पर कब्जा था, अब एक पर भी नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि महिदपुर भाजपा का गढ़ रहा है और वर्तमान विधायक बहादुरसिंह चौहान यहां से 3 बार चुनाव जीते है।

तराना में कांग्रेस को फटका

तराना विधानसभा क्षेत्र में जिला पंचायत के 6 नंबर, 7, 8 और 9 नंबर वार्ड आते है। 6 नंबर वार्ड से भाजपा की अजीता परमार, 7 नंबर से भाजपा के ईश्वर जिगर, 8 नंबर वार्ड से भाजपा के ओमप्रकाश राजोरिया चुनाव जीते है। 9 नंबर वार्ड से मुकेश परमार ने चुनाव जीता है, वे कांग्रेस उम्मीदवारी मांग रहे थे, कांग्रेस में तवज्जो नहीं मिली तो निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए थे। तराना के वर्तमान विधायक महेश परमार उज्जैन में चुनाव में व्यस्त रहने वाली वजह से वहां चुनाव में ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए थे। पिछली बार इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का दो वार्डो में कब्जा था, अब एक पर भी नहीं है।

अध्यक्ष कमलाबाई या राधिका?

21 में से 11 वार्ड में जीत दर्ज करने के बाद भाजपा में अभी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कवायद शुरू हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष का पद महिला अनारक्षित है। भाजपा के 11 विजयी उम्मीदवारों में सामान्य वर्ग से दो महिलाएं चुनकर आई है। खाचरौद क्षेत्र से राधिका गजेंद्र सिंह और बडऩगर क्षेत्र से कमलाबाई अंतरसिंह बरडिय़ा इन दोनों महिलाओं में से किसी एक का जिला पंचायत अध्यक्ष चुना जाना है।

Next Post

रखवाली को कहा तो पड़ोसी ने घर ही साफ कर दिया

Sun Jul 10 , 2022
केस दर्ज होते ही दंपत्ति फरार उज्जैन, अग्निपथ। रिश्तेदार की गमी होने पर पड़ौसी के भरौसे घर छोडऩा एक परिवार को भारी पड़ा गया। पड़ोसी मौके का फायदा उठाकर घर में से नकदी और जेवरात ले उड़े। करीब 12 दिन पहले हुई घटना में रविवार को नीलगंगा पुलिस ने केस […]