रखवाली को कहा तो पड़ोसी ने घर ही साफ कर दिया

केस दर्ज होते ही दंपत्ति फरार

उज्जैन, अग्निपथ। रिश्तेदार की गमी होने पर पड़ौसी के भरौसे घर छोडऩा एक परिवार को भारी पड़ा गया। पड़ोसी मौके का फायदा उठाकर घर में से नकदी और जेवरात ले उड़े। करीब 12 दिन पहले हुई घटना में रविवार को नीलगंगा पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी दंपत्ति की तलाश रही है।

टीआई तरुण कुरील ने बताया कि एकता नगर निवासी लता पति मुकेश राव (40) रिश्तेदारी में गमी होने पर 27 जून को बाहर गई थी। घर पर सिर्फ बेटी पढ़ाई के कारण रुकी तो राव ने पड़ोसी भगवान व उनकी पत्नी सीमा को ध्यान रखने का कहा। लेकिन लौटने पर अलमारी में से करीब 40 हजार रुपए नकद और 60 हजार रुपए के जेवरात नदारद मिले। राव ने आरोप लगाया कि दंपत्ति चोरी कर फरार हो गए है। मामले में आरोपी दंपत्ति को तलाश रहे है।

गिट्टी खदान से तूफान ले गए चोर

उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ में गिट्टी खदान पर खड़ी एक तूफान गाड़ी शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात चोरी हो गई है। चोरी गई गाड़ी की कीमत करीब 5 लाख रूपए है। गाड़ी मालिक सतीश पिता माधवलाल ने भैरवगढ़ थाने में मामले की शिकायत की है। एक अन्य घटना में महाकालेश्वर मंदिर में कोटा के एक श्रद्धालु की अज्ञात बदमाश द्वारा जेब काट ली गई है। कोटा के शास्त्री नगर निवासी दीपक पिता ओमप्रकाश परिवार के साथ उज्जैन दर्शन करने आए थे। मंदिर में दर्शन के दौरान अज्ञात बदमाश ने उनकी जेब में रखा पर्स चुरा लिया। महाकाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एक अन्य घटना में दूधतलाई स्थित फूल मंडी से किसान लखन पिता सरदार निवासी कालियादेह महल आबूखाना की मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। लखन यहां फूल बेचने पहुंचा था। देवासगेट पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Post

कार में कर रहे थे किक्रेट का सट्टा, सरगना सहित सात धराए

Sun Jul 10 , 2022
फर्जी नामों की सिम उपयोग करने पर धोखाधड़ी का भी केस उज्जैन,अग्निपथ। पुलिस ने बड़े पैमाने पर किक्रेट का सट्टा करने वाले शातिरों को रविवार सुबह उन्हेंल बायपास से दबोचा है। वह कार में सट्टा करते हुए पकड़ाए है। आरोपियों द्वारा नकली नाम की सीम पयोग करने पर खाराकुआं थाने […]
ujjain Cricket satta jabt maal