सर्वे के आधार पर तय होंगे एकांकी मार्ग, ऑटो-ई रिक्शा को नहीं मिलेंगे परमिट
उज्जैन, अग्निपथ। शहर के भीतर का यातायात दुरूस्त करने की दिशा में जल्द ही कुछ अहम कदम उठाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी कंपनी की एक टीम शहर के प्रमुख मार्गो का सर्वे करेगी और इस सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर ही चुनींदा मार्गो को एकांकी करने का फैसला किया जाएगा। यह भी तय हुआ है कि आरटीओ से अब शहर में किसी भी नए ऑटो या ई-रिक्शा के लिए परमिट जारी नहीं किया जाएगा।
सोमवार को जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में शहर का ट्रेफिक सुधारने से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा है कि वर्षाकाल में जिन पुल-पुलियाओं पर बाढ़ का पानी चढ़ जाता है और जहां पर घंटों आवागमन बाधित होता है, ऐसे स्थानों पर लोक निर्माण विभाग एवं स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से स्टॉपर लगाकर इंतजाम लगाये जाए। बैठक में एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, सडक़ सुरक्षा समिति के सचिव एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गणेश पटेल, डीएसपी ट्रैफिक पवन कुमार, आरटीओ संतोष मालवीय एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बस वाले है कि मानते नहीं!
जिलास्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में देवासगेट चौराहे से चरक भवन के बीच निजी बसों द्वारा बसें रोककर यातायात प्रभावित करने के मामले में भी बातचीत हुई। यातायात पुलिस के अमले द्वारा आगर रोड़ के इस हिस्से में यातायात बाधिक करने के मामले में अब तक बड़ी संख्या में चालान बनाए है, फिर भी हालात नहीं बदले। अब कलेक्टर ने बस ऑपरेटरों के परमिट निलम्बित करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही ट्रैफिक डीएसपी को चालानी कार्यवाही निरन्तर करने के लिये कहा गया है।
सुधार के लिए होंगे ये बदलाव
- जिला सडक़ सुरक्षा समिति में शिक्षा विभाग, जनसम्पर्क विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, मप्र सडक़ विकास निगम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़, नगरीय विकास विभाग, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, उज्जैन विकास प्राधिकरण व एनएचआई के अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।
- जिले के सभी अस्पतालों में रजिस्टर रखवाए जाएंगे। दुर्घटना के कितने समय बाद मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया, इसकी इंट्री होगी। घायलों की जान बचाने वाले नागरिकों को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
- उज्जैन-जावरा मार्ग के घिनौदा ब्लेक स्पॉट पर अतिरिक्त स्पीड ब्रेकर बनाया जाएग। पांड्याखेड़ी चौराहे पर टेलीफोन के बॉक्स आदि हटाए जाएंगे।
- स्कूल बसों के सुरक्षित संचालन के लिए 18 अगस्त से आरटीओ द्वारा अभियान चलाया जायेगा।
- ट्रैफिक डीएसपी को नगर निगम के साथ मिलकर ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों से चर्चा कर ऑटो एवं ई-रिक्शा स्टेण्ड तय करने के निर्देश दिये गये हैं।
- एमआर-5 मार्ग पर स्थित सेंटपॉल स्कूल एवं पाईप फैक्टरी चौराहे से इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच स्थित क्रिस्ट ज्योति स्कूल के सामने सडक़ पर केटआई लगाने एवं मार्किंग करने के निर्देश दिये गए है।