डीएड की ट्रेनिंग नहीं करने पर था तनाव में
उज्जैन, अग्निपथ। तीन दिनों से लापता शासकीय शिक्षक की होटल के कमरे में लाश मिली है। उसने सल्फास खाकर आत्महत्या की है। मंगलवार को परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया गया है।
देवासगेट पर चिराग होटल में 8 जुलाई को आकर ठहरे अखिलेश पिता तेजूलाल परमार (36) निवासी ग्राम खरेली मक्सी का शव सोमवार रात कमरा न बर 304 में कर्मचारियों ने पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी थी। होटल में जमा किये गये आधार कार्ड से परिजनों को सूचना दी गई। मंगलवार सुबह परिजन जिला अस्पताल पहुंचे भाई ईश्वर ने बताया कि 8 जुलाई से लापता थे।
परिजनों को लगा कि अपने ससुराल गये हो गये। पत्नी और 2 बच्चे कुछ महिनों से मायके में थे। पहले भी अखिलेश बिना बताये ससुराल चला गया था और कुछ दिन बाद लौट आया था। 2020 कोरोना में पिता का निधन होने पर उसे शिक्षा विभाग में अनुक पा नियुक्ति मिली थी। कुछ माह बाद उसे विभाग की ओर से डीएड ट्रेनिंग के लिये अवकाश दिया गया, लेकिन वह ट्रेनिंग पर नहीं गया था। उसने मेडिकल अवकाश ले लिया था, शिक्षा विभाग की ओर से उसकी जांच शुरु कर दी गई थी। सालभर से वह तनाव में चल रहा था। देवासगेट पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया। परिजन मक्सी पैतृक गांव लेकर गये है।