चार साल पहले टोंकखुर्द पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी बेरछा पुलिस के हत्थे चढ़ा

berchha farar giraftar 12 07 22

हत्या के प्रयास, सहित विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज

बेरछा, अग्निपथ। बेरछा पुलिस ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी मध्यप्रदेश के आधा दर्जन थानों ओर उत्तर प्रदेश के एक थाने की पुलिस को गंभीर अपराधों में तलाश थी। शाजापुर पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल एवं बेरछा एसडीओपी भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस कस्टडी से भागकर चार साल से फरार आरोपी हाथ आया है।

पुलिस के अनुसार थाना अंतर्गत ग्राम चोहानी निवासी फरियादी अनिता बाई पति दिलीप ने आरोपी सीताराम पिता बाबूलाल जाति गुर्जर उम्र 34 निवासी चोहानी पर नवंबर 2021 को थाने पर अपराध क्रमांक 56/21 मामला दर्ज करते हुवे धारा 294,506,336 की भादवि एसटी/एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसकी तलाश बेरछा पुलिस आठ माह से सरगर्मी से कर रही थी। जहाँ सोमवार को मुखबिर की सूचना पर सफलता हासिल हुई। जिसे बेरछा पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।

मथुरा एवं प्रदेश के विभिन्न थानों में आपराधिक रिकार्ड

बेरछा पुलिस के हत्थे चढ़े मारपीट का आरोपी सीताराम पिता बाबूलाल गुर्जर निवासी चोहानी प्रदेश के सीहोर, टोंकखुर्द, देवास, भिकनगांव, पीपलरांवा, माकड़ौन (उज्जैन), नलखेड़ा आदि थानों पर धारा 307, 420, 224, 25 आर्म्स एक्ट, चोरी एवं एसटी एसी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। मुख्य रूप से आरोपी सीताराम टोंकखुर्द पुलिस कस्टडी से सन 2018 में फरार हो गया था। जिसका अपराध भी पंजीबद्ध कर सरगर्मी से तलाश भी जारी थी। वही हत्या का प्रयास करने के मामले में चार वर्षों से फरार चल रहा था।

जबकि सीहोर में 420 के मामले में विगत तीन वर्षों से फरार था। जहां बेरछा थाने के एक अपराध में विगत आठ माह से फरार चल रहा था। जहाँ बेरछा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार शाम को चोहानी-सनकोटा रोड़ पर संदिग्ध को धरदबोचा। जब सख्ती से पूछताछ करने पर प्रदेश सहित मथुरा उत्तर प्रदेश के थानों में दर्ज अपराधों में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी रवि भंडारी,एएसआई रामेश्वर पटेल,एएसआई बाबूलाल पटेल,आर.अशोक मालवीय,आर.धर्मेंद्र, चालक राहुल की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

बीएससी तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में भारी गड़बड़ी, एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन

Tue Jul 12 , 2022
देवास, अग्निपथ। स्थानीय विज्ञान भवन में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष हर्षप्रताप सिंह गौड़ के नेतृत्व में विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. माधवी माथुर को कुलपति के नाम ज्ञापन दिया। वाचन जिला संयोजक विनोद राठौर पोलाय ने किया। जिसमें भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने परीक्षा परिमाण हुई त्रुटि को […]
Dewas abvp gyapan 12 07 22