वीडियो वायरल होने पर बढ़ा आक्रोश, एसडीएम पर कार्रवाई की मांग
बडऩगर, अग्निपथ। ग्राम बंग्रेड में पानी निकासी की समस्या हल करने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) निधि सिंह व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई के बीच गत दिनों विवाद हो गया। जिसका विडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। धबाई के कथित अपमान को लेकर उनके समर्थकों, भाजपाईयों व आमजन ने एक स्वर में एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बंग्रेड चौपाटी पर सडक़ किनारे पानी निकासी करवाने को लेकर एसडीएम निधि प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंची थीं। इसी दौरान पूर्व विधायक धबाई भी वहां पहुंचे जिन्होंने जलभराव से पीडि़त की ओर से सुझाव देना चाहा तो एसडीएम ने उसे अमान्य कर दिया। बस इसी दौरान दोनो के बीच बहस हो गयी और विवाद बढ़ गया।
वीडियो वायरल ने जोर पकड़ा
विवाद के बाद दोनों ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी। और फैलाव भी नही हुआ था। समझा जा रहा था की मामला शांत हो गया है। किन्तु बहस का वीडियो मंगलवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले की सत्यता के लिए लोग आपस में व पूर्व विधायक धबाई, एसडीएम के मोबाइल घनघनाते रहे। वायरल वीडियो के माध्यम से खबर लगने व घटनाक्रम की सत्यता के बाद धबाई समर्थकों, भाजपाइयो ने एसडीएम द्वारा पूर्व विधायक के साथ किये गये अपमानजनक व्यवहार के खिलाफ अपना आक्रोश सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से व्यक्त किया। जिसमें एसडीएम की निंदा की जा रही है।
शांति के लिए शांतिकुंज में हुआ बैठक का आयोजन
मामले की खबर लगते ही धबाई समर्थक, भाजपाई व आमजन बुधवार को सुबह लामबंद होने लगे जिसके बाद आक्रोशितों ने घटना के विरोध में स्थानीय शांतिकुंज परिसर पर बैठक की। जिसमें सैकड़ों समर्थक, भाजपाई व आमजन ने एक स्वर में एसडीएम के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर माफी, निलम्बन व स्थानांतरण की मांग रखी। जिस पर जिलाध्यक्ष बोरमुण्डला ने प्रभारी मंत्री देवड़ा से चर्चा की और जिले एवं प्रदेश स्तर पर वरिष्ठों को घटनाक्रम से अवगत कराकर आगामी चार दिनों बाद मामले में कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला के समक्ष सुकमाल जैन, जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, तेजसिंह राठौर, जिला मंत्री जयप्रकाश त्रिवेदी, राजपालसिंह राठौर, नगर अध्यक्ष श्याम शर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अजय यादव, खरसौदकला मण्डल अध्यक्ष कुलदीप बना, दशरथसिंह पण्डया, पूर्व जनपद अध्यक्ष भारतसिंह सिसौदिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष भेरूलाल मोगिया, शांतिलाल गोखरू, दिलीप जैन, कृष्णचंद यादव, जितेन्द्रसिंह पण्डया, मुन्ना नागर, रितेश जैन मौजूद थे।
इनका कहना
समस्या निराकरण के लिए शासकीय कार्य के लिए मौके पर गई थी। जहां पर धबाई साहब भी आ गये थे। विवाद की शुरुआत उनके द्वारा की गई। मामले की पूरी रिपोर्ट जिलाधीश को सौंपी जायेगी।
-निधि सिंह, अनुविभागीय अधिकारी बडऩगर