उज्जैन, अग्निपथ। हथियारों से लैंस पांच बदमाशों को बुधवार-गुरुवार रात डकैती की योजना बनाते पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्हे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
महाकाल टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि रात 1 बजे के लगभग सूचना मिली थी कि बडऩगर बायपास मार्ग पर कुछ बदमाशों के पास हथियार है और वह किसी वारदात की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम को बदमाशों की धरपकड़ के लिये भेजा गया। कुछ देर की तलाश के बाद सूनसान रास्ते पर बदमाश पैदल जाते दिखाई दिये। टीम ने घेराबंदी की और पांचों को दबोच लिया।
उनके पास तलवार, चाकू, टार्च और लोहे का सरिया था। थाने लाकर पूछताछ करने पर उनके नाम सलमान पिता हमीद खान, कान्हा उर्फ प्रेम पिता राकेश जोशी, इरफान उर्फ आशिक पिता अब्दुल रहीम खान निवासी तकिया मस्जिद, जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता जगदीश मेवाड़ा और बिलाल उर्फ पठान पिता अब्दुल अजीज निवासी जूना सोमवारिया सामने आए।
बदमाशों ने कबूल किया कि वह बडऩगर रोड टोल प्लाजा पर डकैती डालने वाले थे। वारदात को खुलासा होने पर पांचों के खिलाफ योजना बनाने और अवैध हथियार होने का केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है। टीआई गौतम के अनुसार पांचों बदमाशों के खिलाफ पूर्व में मारपीट, अड़ीबाजी, डराने-धमकाने के अपराध दर्ज है।
महिदपुर में क्राइम ब्रांच की दबिश; 11 हिरासत में, मुख्य सटोरिया भागा
उज्जैन, अग्निपथ। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार शाम महिदपुर में सट्टे के अड्डे पर दबिश मारी। मु य सटोरिया मौके से भाग निकला। टीम ने 11 लोगों को हिरासत में लेकर हजारों की नगदी और सट्टा उपकरण के साथ पर्चियां बरामद की है।
महिदपुर में बड़े स्तर पर सट्टे का अड्डा संचालित होने की खबर मिलने पर क्राइम और सायबर टीम दबिश देने पहुंची थी। सट्टे का अड्डा इरशाद संचालित कर रहा था। दबिश पड़ते ही मौके से भाग निकला। मौके से 11 से अधिक सटोरियों को हिरासत में लिया गया है। अड्डे से 11 हजार की नगदी, एक दर्जन मोबाइल, लाखों के हिसाब की पर्ची बरामद की गई। हिरासत में आये सट्टा खाईवालों को महिदपुर थाने ले जाया गया। जहां सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इरशाद ल बे समय से सट्टे का अड्डा संचालित कर रहा था। दबिश के बाद बडे पैमाने पर चल रहे सट्टाघर के संबंध में पुलिस की कार्यशैली को भी तलाश जा रहा है। संभावना है कि पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है।
कुत्ते को घायल किया,केस दर्ज
उज्जैन,अग्निपथ। घर के सामने गंदगी करने से नाराज एक युवक ने पड़ोसी के कुत्ते को लाठी से पीटकर घायल कर दिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। निजातपुरा निवासी नजमा पिता साबिर का पालतू कुत्ता क्षेत्र में ही रहने वाले मुकेश पिता बाबूलाल रायकवार के घर के सामने गंदगी कर देता था। इसी से आक्रोशित होकर वह मंगलवार को कुत्ते पर लाठी लेकर टूट पड़ा। मारपीट से कुत्ते को गंभीर चोंट आने पर नजमा ने कोतवाली थाने में शिकायत कर दी। टीआई अमित सोलंकी ने बताया कि मुकेश के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच कर रहे है।