महाकालेश्वर की सवारी में डीजे प्रतिबंधित रहेगा

मार्ग में सवारी के आगे-आगे केले, चॉकलेट एवं खाद्य सामग्री नहीं बाँटी जाएगी

उज्जैन, अग्निपथ। भगवान महाकालेश्वरकी सवारी की व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न जिला अधिकारियों एवं समिति सदस्यों व पुजारियों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर आशीष सिंह ने त्रिवेणी संग्रहालय में बैठक लेकर अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की।

बैठक में कलेक्टर ने कहा है कि महाकाल सवारी में डीजे का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आव्हान किया कि वे सवारी के आगे-आगे केले, नारियल, चॉकलेट एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण नहीं करें। दो साल के अंतराल के बाद सवारी में पुन: रस्सा पार्टी को तैनात किया जा रहा है। बैठक में नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, एडीएम संतोष टैगोर, एएसपी डॉ.इंद्रजीत बाकलवार, महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़, महाकालेश्वर मंदिर समिति के राजेन्द्र गुरू, राम पुजारी, पुजारियों के प्रतिनिधियों में आशीष पुजारी एवं अशोक पुजारी व विजयशंकर शर्मा मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर ने कर्कराज पार्किंग का कार्य आगामी दो दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में बताया गया कि कर्कराज क्षेत्र की पार्किंग का आधा कार्य पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर ने भील धर्मशाला का उपयोग पार्किंग के लिये आज से ही करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में बताया गया कि महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचने के लिये शहर में व्यवस्थित संकेतक (साइनेज) लगा दिये गये हैं।

बैठक के बाद मंदिर क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर।
बैठक के बाद मंदिर क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर।

कलेक्टर ने शीघ्र दर्शन की लाइन के लिये पृथक से व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नृसिंह घाट से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये आवश्यकता पडऩे पर दातार अखाड़े वाली गली का उपयोग करने के लिये भी कहा गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभा मण्डप में पूजन के समय संख्या सीमित की जाये। साथ ही पालकी द्वार के आगे भी संख्या को सीमित रखा जाये। यहां पर नागपंचमी के लिये बनाये जा रहे अस्थाई पुल के पिलर भी खड़े किये जा रहे हैं।

प्रोटोकाल व्यवस्था प्रत्येक सवारी वाले दिन दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक एवं शाम 6 से 7.30 बजे तक बन्द रहेगी। रामघाट पर होने वाले पालकी पूजन के लिये झालरिया मठ से नाव में सवार होकर पुजारीगण रामघाट पहुंचेंगे। बैठक के बाद कलेक्टर आशीष सिंह एवं अधिकारियों व समिति के सदस्यों द्वारा महाकाल मन्दिर परिसर एवं अन्य स्थानों पर लगाये गये बेरिकेटिंग व दर्शन व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

Next Post

त्रेता के बाद कलियुग में भी दहक उठी श्रीलंका

Thu Jul 14 , 2022
त्रेता युग में प्रभु राम द्वारा रावण का अंत इसलिये किया था कि उसने अहंकार के वश में होकर राजधर्म, सदाचरण, नीति, सत्य धर्म का साथ छोडक़र अधर्म का मार्ग अपनाया था। रावण की लंका को श्रीराम के सेवक हनुमान ने रावण के पाप, सीता के संताप, विभीषण के जाप […]