बुआ के यहां मांगलिक कार्यक्रम में आया बच्चा तालाब में डूबा, मौत

नलखेड़ा, अग्निपथ। समीपस्थ ग्राम धरोला में बुआ के यहां मांगलिक कार्यक्रम में सुसनेर से आए एक 10 वर्षीय बालक तालाब में डूब गया। जिसे एसडीआरएफ एवं थाने के स्टाफ द्वारा तलैया से बाहर निकालकर नलखेड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा बालक को मृत घोषित किया गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देवराज पिता कमलेश कटारा (10 वर्ष) निवासी रावला गली सुसनेर अपनी बुआ के यहां सगाई संबंध के कार्यक्रम में ग्राम धरोला बल्डी में आया था। तभी सांय 4 बजे के लगभग खेलते खेलते तलैया के पास चला गया जहां गहरे पानी में जाने से डूब गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ एवं पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बाद बच्चे को पानी से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा बच्चे को मृत घोषित किया गया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया।

Next Post

‘नालायक गैंग’ के नाबालिगों ने चुराए 16 लाख के दो पहिया वाहन

Fri Jul 15 , 2022
कुक्षी पुलिस ने चार नाबालिगों को किया गिरफ्तार, 15 वाहन जब्त धार, अग्निपथ। कुक्षी पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इनके पास से चोरी किए गए 15 वाहन जब्त किए हैं। जिनकी कीमत 16 लाख रुपए है। खुद को नलायक गैंग कहने […]
dhar vahan chori nabalig 15 07 22

Breaking News