नागदा, अग्निपथ। आई.ओ.डब्ल्यू. नागदा के द्वारा रेल्वे ब्रिज से उमरनी फाटक के बीच नई रेल्वे लाईन का कार्य चल रहा है जिसमें रेल्वे द्वारा लाईन के आसपास मिट्टी का भराव आसपास के खेतो से उंचा कर दिया गया है। जिसके कारण बारीश का पानी खेतो में घुस रहा है तथा खेतो में 20 फीट तक जल भराव हो चुका है।
अभी खेतो में सोयाबीन की फसल लगी है पानी के भराव के कारण फसल को बहुत नुकसान हो रहा है। खेतो में लगभग आधा किलोमीटर तक पानी घुस चुका है। इस कारण खेत मालिक को आर्थिक क्षति पहुंची है।
खेत के मालिक राधामिशन मीणा द्वारा रेल्वे को इस समस्या से अवगत कराया गया है तब रेल्वे अधिकारियो द्वारा कहा गया कि पानी खेत से निकल जायेगा। मीणा ने मांग की है कि फसलो के हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए एवं इस समस्या का स्थाई हल निकाला जाए।