रेल्वे द्वारा उमरनी फाटक के पास मिट्टी का भराव उंचा करने से खेतों में 20 फीट तक जलभराव हुआ

नागदा, अग्निपथ। आई.ओ.डब्ल्यू. नागदा के द्वारा रेल्वे ब्रिज से उमरनी फाटक के बीच नई रेल्वे लाईन का कार्य चल रहा है जिसमें रेल्वे द्वारा लाईन के आसपास मिट्टी का भराव आसपास के खेतो से उंचा कर दिया गया है। जिसके कारण बारीश का पानी खेतो में घुस रहा है तथा खेतो में 20 फीट तक जल भराव हो चुका है।

अभी खेतो में सोयाबीन की फसल लगी है पानी के भराव के कारण फसल को बहुत नुकसान हो रहा है। खेतो में लगभग आधा किलोमीटर तक पानी घुस चुका है। इस कारण खेत मालिक को आर्थिक क्षति पहुंची है।

खेत के मालिक राधामिशन मीणा द्वारा रेल्वे को इस समस्या से अवगत कराया गया है तब रेल्वे अधिकारियो द्वारा कहा गया कि पानी खेत से निकल जायेगा। मीणा ने मांग की है कि फसलो के हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए एवं इस समस्या का स्थाई हल निकाला जाए।

Next Post

कैसे करें नौकरी: बेगमबाग से महाकाल प्रशासनिक कार्यालय आना कर्मचारियों के लिए हुआ मुश्किल

Fri Jul 15 , 2022
पुलिस कंट्रोल रूम दे रहा प्रवेश की अनुमति, वीआईपी और प्रोटोकाल प्राप्त दर्शनार्थी को भी नहीं दे रहे प्रवेश उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में ही श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं को प्रति वर्ष दर्शन की परेशानी से जूझना पड़ता है। मंदिर की किलेबंदी किए जाने और जिला […]
ujjain incomplete road 15 07 22

Breaking News