मतगणना स्थल के बाहर बीजेपी प्रत्याशी के परिजनों ने मारे चाकू
उज्जैन, अग्निपथ। इंजीनियरिंग कॉलेज मार्ग पर रविवार को कांग्रेस पार्षद के जीत पर खुशी मना रहे युवक पर जान लेवा हमला हुआ है। चाकूबाजी होने से मतगणनता स्थल पर हंगामा हो गया। जिला अस्पताल में भर्ती घायल ने भाजपा प्रत्याशी के परिजनों ने पर हमले का आरोप लगाया है। मामले में नानाखेड़ा पुलिस जांच कर रही है।
इंजीनियरिंग कॉलेज में नगरीय निकाय चुनाव की रविवार को मतगणना चल रही थी। शाम वार्ड 31 की कांग्रेस प्रत्याशी नाजिया पति सादिक कुरैशी को विजयी घोषित करने पर कोट मोहल्ला निवासी रैहान उर्फ राजा पिता सलीम खान (30) साथियों के साथ खुशी मना रहा था। इसी दौरान उस पर करीब कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना से कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति बन गई।
घटना में रैहान को पांच चाकू लगने पर साथियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां रैहान ने आरोप लगाया कि हारने पर भाजपा प्रत्याशी सलमा पति फरुख शेख के बेटे सिद्दीक,छोटू,उसके दो भांजे व जमाई ने चाकू से हमला किया है। टीआई ओपी अहीर ने बताया कि घटना का पता चलने पर एसआई को जांच के लिए भेजा है। मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे।
फोटोग्राफर घायल
एक स्थानीय अखबार का फोटोग्राफर बलराम पिता रामलाल नवरंग मतगणना का कवरेज करने गया था। इसी दौरान गिरने से उसका पैर फैक्चर हो गया। बलराम को साथियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि वह भगदड़ होने पर गिरकर घायल हुआ है।