एक का गला जख्मी, हालत गंभीर
उज्जैन, अग्निपथ। दुकान के सामने खड़े होने की बात पर महाकाल मंदिर के पास युवकां में झगड़ा हो गया। तीन ने मिलकर एक को ब्लेड मार दी। गला कटने पर गंभीर घायल हुए युवक को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
महाकाल मंदिर के पास बड़ा गणेश मंदिर की गली में हार-फूल की दुकान लगाने वाले नानूराम पिता कालूराम कहार (39) ने अपनी दुकान के सामने खड़े होकर तिलक लगाने वाले 2 युवकों को मना किया तो विवाद हो गया। उस वक्त बीच बचाव होने पर युवक चले गये, कुछ देर बाद शराब के नशे में वापस लौटे और नानूराम पर ब्लेड पर वार कर दिया।
गले कटने पर लहूलुहान हुए नानूराम को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल ले जाया गया है। घायल की साली निशा चौहान ने बताया कि नानूराम गुदरी चौराहा पर रहते हंै। हमला करने वाले राजू और भूपेन्द्र हं, जो कहारवाड़ी के निवासी है। घटनाक्रम की जानकारी लगने पर महाकाल थाना पुलिस घायल के बयान दर्ज करने पहुंची थी, लेकिन आईसीयू में उपचार चल रहा था।
रोज होते हंै मंदिर के पास विवाद
महाकाल मंदिर के आसपास रोज विवाद होते है। यहां अपराधिक प्रवृति के युवक कंटी-माला, तिलक और हार-फूल बेचने की प्रतिस्पर्धा में एक-दूसरे से मारपीट करते है। यहीं नहीं श्रद्धालुओं से भी अभद्रता की जाती है। कुछ दिनों पहले हरसिद्धी मंदिर के बहार अड़ीबाजी के चलते बदमाशों ने दुकानदारों के साथ मारपीट की थी। आये दिन होने वाले विवाद पुलिस से छुपे नहीं है, बावजूद स त कार्रवाई नहीं की जाती है। विवाद का रुप बड़ा होने पर दिखावे के लिये धरपकड़ की जाती है, लेकिन स त कार्रवाई नहीं होने से बदमाशों के हौंसले बन रहते है।