मारपीट की रिपोर्ट लिखाने गई पत्नी तो विद्युत कंपनी का जेई थाने की छत से कूदा, घायल

मारपीट करने पर केस दर्ज होते देख उठाया कदम

उज्जैन,अग्निपथ। विद्युत कंपनी का एक जूनियर इंजीनियर मंगलवार को नागझिरी थाने की छत से कूद गया। उसे गंभीर हालत में निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। घटना की वजह नशे में मारपीट करने पर पत्नी द्वारा रिपोर्ट लिखाना है। घटना से पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया।

देवास रोड स्थित प्रेम रेसीडेंसी निवासी उदयभानसिंह किरार (40) विद्युत कंपनी के आगर स्थित ऑफिस में पदस्थ है। शराब का आदी उदय रात भर से घर नहीं पहुंचा। मंगलवार सुबह वह शराब के नशे में पत्नी रेखा को सडक़ पर मिला। नाराजगी जताने पर सडक़ पर उसने रेखा के साथ लोगों के सामने ही मारपीट शुरू कर दी।

इस पर रेखा नागझिरी थाने गई तो वह भी पीछे पहुंच गया। रेखा को मारपीट की रिपोर्ट लिखवाते देख उदय वाशरुम जाने के बहाने निकला और थाने की छत पर पहुंचकर नीचे कूद गया। घटना में उसे लहुलुहान देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। वह उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां से रैफर करने पर फ्रीगंज स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डाक्टर के अनुसार किरार के सिर में आठ टांके आए और एक पैर फैक्चर हो गया है।

पुलिस ने दिखाई सहृदयता

रेखा किरार ने बताया कि पति द्वारा मारपीट करने पर वह उसे थाने ले गई थी, रिपोर्ट लिखवाने के दौरान वह छत पर पहुंचा और कूद गया। इस पर मौके पर मौजूद एएसआई मानसिंहराणा व धर्मेंद्र तोमर उसे तुरंत उठाकर अस्पताल ले गए, जिससे उनकी वर्दी खून से सन गई। हालांकि घटना से पहले पुलिस ने उदय के खिलाफ धारा 155 के तहत केस दर्ज कर दिया था।

Next Post

महापौर, पार्षदों के साथ भाजपा ने निकाली आभार रैली

Tue Jul 19 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम चुनाव में मिली जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा मंगलवार की सुबह शहर में विजय जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में नव निर्वाचित महापौर मुकेश टटवाल के साथ ही भाजपा के सभी 37 निर्वाचित पार्षद शामिल हुए। नगर निगम के चुनाव में भाजपा को […]
BJP vijay julus ujjain