उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम चुनाव में मिली जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा मंगलवार की सुबह शहर में विजय जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में नव निर्वाचित महापौर मुकेश टटवाल के साथ ही भाजपा के सभी 37 निर्वाचित पार्षद शामिल हुए।
नगर निगम के चुनाव में भाजपा को पहली बार 54 में से 37 वार्डो में जीत हांसिल हुई है। उज्जैन नगर निगम के 43 साल के इतिहास में किसी एक दल के पार्षदों की यह सर्वाधिक संख्या है। महापौर पद के लिए भी कश्मकश की स्थिति के बावजूद जीत भाजपा के ही हाथ लगी है।
निकाय चुनाव में जीत से उत्साहित भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार विजय जुलूस निकाला। भाजपा ने विजयी जुलूस को आभार रैली नाम दिया था। मंगलवार सुबह 10 बजे यह आभार रैली महाकाल मंदिर से प्रारंभ हुई।
रैली से पहले नवनिर्वाचित महापौर मुकेश टटवाल और उनके साथ ही सभी विजयी पार्षदों ने ज्योर्तिलिंग भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए। यह रैली महाकाल मंदिर से गोपाल मंदिर, सती गेट, नई सडक़, दौलतगंज, मालीपुरा, देवास गेट, चामुंडा चौराहा, टॉवर चौक, शहीद पार्क होते हुए भाजपा लोकशक्ति कार्यालय पर पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन में परिवर्तित हो गई।
विजयी जुलूस सह आभार रैली में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, चुनाव संचालक अनिल जैन कालूहेड़ा सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।
मंत्री ने दी पार्षदों की सीख
लोकशक्ति कार्यालय पर आयोजित सभा में उच्चशिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि सभी पार्षदों से मैं अपील करता हूं कि वे अपने अपने वार्ड का रोड मेप बनाएं मास्टर प्लान बनाएं और प्रत्येक वार्ड में अपना कार्यालय खोलें जिससे वहां रहने वाले रहवासियों को एक ही जगह निगम सम्बन्धी समस्याओं का समाधान मिल सके। आप सब भाग्यशाली हो कि केंद्र में भाजपा की सरकार है प्रदेश में भाजपा की सरकार है और नगर में भी भाजपा की सरकार है जिससे आपके क्षेत्र के विकास में कोई बाधा नहीं आएगी।
टटवाल बोले- प्राथमकिता तय कर ले सभी पार्षद
सभा में नवनिर्वाचित महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि मंच पर बैठे सभी वरिष्ठजनों के साथ मुझे काम करने का अवसर मिला। मैं मंच पर बैठे सभी वरिष्ठजनों और कार्यकर्ताओं को जिन्होंने पूरी ताकत लगाकर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाया मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा। यह ट्रिपल इंजन की सरकार जिसमें केंद्र में हमारे सांसद, प्रदेश की सरकार में मंत्री, विधायक और नगर में नगर सरकार हम तीनों मिलकर नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
टटवाल ने नवनिर्वाचित पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि आप सब अपने अपने वार्ड की प्राथमिकता तय करें जिन्हें हम पहले चरण में संपन्न कर सकें एवं नगर में व्यवस्थित तरीके से प्राथमिकता के साथ विकास कार्यों को किया जा सके। सांसद निधि, विधायक निधि, महापौर निधि, पार्षद निधि संयुक्त रुप से मिलाकर जो जो प्राथमिकता वाले कार्य होंगे, उन्हें पूरा करेंगे।