महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानंदगिरीजी महाराज बोले ऐसे हालात कभी नहीं बने, श्रद्धालु मंदिर नहीं पहुंच पा रहे
उज्जैन, अग्निपथ। रूद्रसागर के समीप स्थित चारधाम मंदिर पर प्रशासन ने अघोषित लॉकडाउन कर दिया है, यहां प्रशासन की सख्ती के कारण श्रध्दालु नहीं पहुंच पा रहे हैं, मंदिर के नियमित श्रद्धालुओं को भी आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भक्तों को हो रही परेशानी पर महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानंदगिरीजी महाराज ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे हालात कभी नहीं बने, जब श्रध्दालु मंदिर नहीं पहुंच पा रहे।
श्रावण मास में हरसिध्दि से चारधाम की ओर प्रशासन द्वारा बेरिकेटिंग कर दी है, जिसके कारण श्रद्धालु वहां से चारधाम की ओर नहीं पहुंच पा रहे, ऐसी ही सख्ती जयसिंहपुरा से कर दी गई है जिसके कारण भक्त मंदिर नहीं पहुंच पा रहे हैं। जयसिंहपुरा से आने वाले भक्तों को नृसिंह घाट के रास्ते की ओर रवाना कर दिया जा रहा है। महाकाल मंदिर में भक्तों को भीड़ न होने के बावजूद कई बार लंबा पैदल चलाया जा रहा है, पार्किंग पर टैंट गाड़ दिये हैं जो अक्सर खाली दिखाई दे रहे हैं।
भक्तों को असुविधा होने के साथ ही चारधाम मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए तो प्रशासन ने लॉकडाउन ही घोषित कर दिया है। देश विदेश से आने वाले भक्तों को तो चारधाम मंदिर तक आने का रास्ता ही नहीं मिल रहा, वे मंदिर तक आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और पुलिस द्वारा इधर से उधर धकियाए जा रहे हैं।
महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद गिरीजी महाराज ने कहा कि मई-जून जैसे महीनों में कभी चारधाम मंदिर सुना नहीं रहा, लेकिन प्रशासन की सख्ती के कारण यहां तक भक्त नहीं आ पा रहे। महाराजश्री ने प्रशासन की ऐसी सख्ती पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भक्तों को परेशान करना बंद करें और उन्हें मंदिर तक पहुंचने के लिए रास्ते दें, बैरिकेटिंग कर इस तरह लॉकडाउन न करें।