उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा अब्दालपुरा स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान संत परमहंस उपभोक्ता भण्डार पर पीएम वाणी (वाई-फाई एक्सेस इंटरफेस) योजना का शुभारंम्भ किया । उन्होंने विक्रेता घनश्याम पंवार से आवश्यक सेटअप की व्यवस्था उससे होने वाली आय व आमजन को डाटा उपलब्ध कराने संबंधी जानकारी ली ।
पीएम वाणी में रजिस्ट्रड उपभोक्ता रवि गोयल से कलेक्टर ने चर्चा की जिसमें रवि द्वारा बताया गया कि उसने 10 रूपये प्रतिदिन का इंटरनेट डाटा अपने मोबाईल पर पीएम वाणी में रजिस्ट्रेशन कर के प्राप्त किया है एवं वाई-फाई सेवा से इंटरनेट स्पीड बहुत अच्छी मिल रही है एवं अब मेरी आवश्यक अनुसार प्रतिदिन इंटरनेट डाटा पीएम वाणी वाई-फाई सेवा से प्राप्त कर सकता हूं।
जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त कण्ट्रोल दुकान जिले की एवं प्रदेश की पहली कण्ट्रोल दुकान है जिस पर आज पीएम वाणी वाई-फाई सेवा शुरू हो रही है तथा अन्य दुकानों को भी चिन्हित किया गया। पीएम वाणी के डाटा ऐयर मेक्सटेक के निर्देशक श्री घनश्याम सिंह राठौर द्वारा कलेक्टर को पीएम वाणी वाई-फाई सेवा लगाये गये मॉडेम मेड इन इण्डिया का बना होने, 300 मीटर तक वाई-फाई सेवा उपलब्ध होने एवं पीडीओ अंतर्गत कण्ट्रोल के विक्रेता एक ही ब्राड बेंड इंटरनेट कनेक्शन एक से अधिक हॉटस्पॉट लगाकर दुकानदार को व्यापार एवं आय का नया स्त्रोत मिलेगा।
आय में सरकार का 30 फीसदी हिस्सा
प्राप्त आय में 70 फीसदी विक्रेता स्वयं को एवं 30 फीसदी सरकार को देना पडेगी एवं आमजन को भी सस्ता इंटरनेट डाटा उपलब्ध हो सकेगा तथा इसके लिए किसी भी तरह के लायसेंस की जरूरत होगी ना ही कोई टेक्स देना पडेगा केवल विक्रेता को अपनी दुकान पर इंटरनेट कनेक्षन लेना होगा। विक्रेता घनश्याम द्वारा बताया गया कि वाई-फाई शुरू होते ही अभी तक पैंतीस उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन हेतु सम्पर्क किया ।
पीएम वाणी योजना अंतर्गत दूरसंचार विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर हाईस्पीड वाई-फाई नेट कनेक्टिविटी की सेवाएं आम नागरिको हेतु निर्धारित दर पर अब उपलब्ध हो सकेगी जिसके लिए उचित मूल्य दुकान को पब्लिक डाटा आफिस (पीडीओ) बनाया जा रहा है एवं इसकी रेंज के आसपास के 300 मीटर एरिया में जरूरत मंद रजिस्ट्रड होने के बाद वाई-फाई व इंटरनेट का उपयोग आसानी से कर सकेंगे।
केन्द्र एवं राज्य सरकार योजना के तहत सरकारी राशन दुकानो के संचालको को वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाने के लिए प्रेरित कर रही है, जिससे लोगो को सस्ती दरो पर डाटा इंटरनेट मिल सके और सरकारी राशन दुकान संचालको को अतिरिक्त आय भी हो सके तथा डिजिटल इण्डिया को बढावा दिया जा सके। इसकी शुरूवात अब्दालपुरा की कण्ट्रोल दुकान से आज प्रारंभ की गई है । अब्दालपुरा दुकान पर पीएम वाणी पब्लिक डाटा आफिस के शुभारंभ पर सहायक आपूर्ति अधिकारी उमेष पाण्डेय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, चन्द्रशेखर बारोड,भण्डार एसोसिएशन भरत गोविन्दानी तथा शरद जैन, महेश जैन, जयकिशन इत्यादि उपस्थित थे।