किशनपुरी में रहने वाला युवक ऑनलाइन ठगी का हुआ शिकार

फर्जी व्यक्ति ने फोन पे कंपनी का सीनियर एज्यूकेटिव बताकर युवक के बैंक खाते से उड़ाए 10 हजार रुपये

झाबुआ, अग्निपथ। जिले में ऑनलाईन ठगी का काराबोर तेजी से फल-फूल रहा है। फर्जी तरीके से ठगी करने वाले ऐसे अपराधी तत्वों द्वारा संबंधित व्यक्ति की पूरी डिटेल्स निकालकर उनसे फोन कॉल या मोबाईल पर एसएमएस, व्हाट्स‘-एप और फेसबुक पर लोक-लुभावन लॉटरी लगने का ऑफर देकर उनसे गोपनीय जानकारी मांगकर बैंकों खातों से राशि निकाल दी जाती है। जिले में पिछले कुछ महीनों में इस तरह के अपराधो में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। सोशल मीडिया और विभिन्न संचार माध्यमों के जरिये चकमा देने वाले इन शातिर बदमाशों पर जिला पुलिस विभाग एवं उससे जुड़ी सायबर शाखा को लगाम कसना बहुत जरूरी है।

ताजा मामला शहर के किशनपुरी में सामने आया है। यहां रहने वाले असलम सिसगर ने बताया कि 19 जुलाई, मंगलवार को सुबह करीब 8 बजे उनके मोबाईल पर दयाशंकर मिश्रा नाम के एक व्यक्ति का फोन आया और उसने असलम से कहा कि वह इंदौर से फोन-पे कंपनी से बोल रहा है। वह इस कंपनी में सीनियर एज्यूकेटिव के पद पर कार्यरत है।

उसने असलम को बताया कि उनकी फोन-पे कंपनी में लॉटरी लगी है, इसके लिए वह अपने स्वयं के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में 5 हजार रू. केश जमा करवाए। ऐसा करने पर उनके खाते में फोन-पे कंपनी की ओर से दुगना राशि अर्थात 10 हजार रू. पुन: जमा किए जाएगे। जिस पर भरोसा कर असलम ने अपने पीएनबी खाते में 5 हजार रू. केस जमा करवाए। जिसके थोड़ी देर बाद उनके मोबाईल पर मैसेज आया कि 5-5 हजार रू. दो-बार उनके खाते से निकाल लिए गए है।

मोबाईल किया स्वीच ऑफ

उक्त मैसेज मोबाईल पर प्राप्त होने के बाद असलम ने तत्काल ही पुन: संबंधित व्यक्ति दयाशंकर मिश्रा के नंबर पर फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि गलती से फोन-पे के जरिये उनके खाते से पैसे निकल गए है। वापस जमा करने के लिए उन्होंने असलम से मोबाईल पर एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा और अन्य सारी जानकारी भी लेने की कोशिश की, जिससे युवक द्वारा मना करने पर एवं संबंधित व्यक्ति को तत्काल ही उसके खाते मेंं पैसो जमा करने के लिए दबाव बनाने तथा इसकी शिकायत पुलिस को किए जाने का कहने पर संबंधित व्यक्ति ने तत्काल ही फोन काटकर अपना मोबाईल स्वीच ऑफ कर दिया। जिसके बाद से ही लगातार उक्त फर्जी कॉलर का नंबर स्वीच ऑफ आ रहा है। ट्रू-कॉलर पर उक्त नंबर को सर्च करने पर पीई (पे) नाम आने के साथ ही कॉल ओडि़सा (इंडिया) का बताया जा रहा है।

पुलिस थाने एवं बैंक में की शिकायत

ठगी का शिकार हुए युवक ने इससे अपने परिजनों को अवगत करवाने के साथ ही पुलिस थाना एवं पंजाब नेशनल बैंक जाकर भी बैंक प्रबंधक को आवेदन देकर इस घटनाक्रम की शिकायत की। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सायबर सेल विभाग में उक्त फर्जी व्यक्ति के मोबाईल नंबर सहित आवेदन दिया। असलम सिसगर ने बताया कि वह निर्धन परिवार से होकर ऑटो रिक्शा चलाकर अपने एवं परिवार का पालन पोषण करता है। उसने पुलिस प्रशासन से उक्त फर्जी मोबाईल नंबर का अतिशीघ्र पता लगाकर उसके खाते से निकाली गई 10 हजार रू. वापस दिलवाए जाने की मांग की है।

Next Post

 नागदा नपा चुनावों में भाजपा ने मारी बाजी

Wed Jul 20 , 2022
नागदा, अग्निपथ। नागदा न.पा. चुनावों मे भा ज.पा. को 22 सीट पर जीत हुई कांग्रेसी सिर्फ अपने 13 ही उम्मीदवार जीता पाई। वही 1 निरदलिय उम्मीदवार जितने मे कामयाब रहा। खाश बात यह रही की नगरपालिका चुनावों मे टिकट वितरन का कार्य पूर्ण रूप से विधायक दिलीपसिंह गुरजर के हाथ […]